विद्यार्थियों ने किया कृमिनाशी गोलियो का सेवन
गाडरवारा। विगत दिवस विकासखंड चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया द्वारा छात्र-छात्राओं को शासन की इस स्वास्थ्य लाभ हितेषी योजना, कृमिनाशी गोली से होने वाले फायदे, मौसम अनुसार फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से बचने के उपायों एवं योगासन लाभ से संबंधित स्वास्थ्य लाभ की चर्चा की गई । बीएमओ अनिल पटेल द्वारा विद्यालयो में इन गोलियों के वितरण, आयु अनुसार गोलियों का सेवन एवं शेष रहे छात्रों को मॉप डे में गोलियों के सेवन पर चर्चा की। इस कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज पैगवार, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल एवं संस्था के प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक विनीत नामदेव एवं आभार प्रदर्शन सत्यम ताम्रकार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।