शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करते है- उमंग सिंघार - YES NEWS

शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करते है- उमंग सिंघार

0Shares

शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करते है- उमंग सिंघार


नई गल्लामण्डी में शिक्षक दिवस पर किया हजारों शिक्षकों का सम्मान
गाडरवारा। स्थानीय नई गल्ला मंडी प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हीरा ज्वेलर्स परिवार द्वारा गुरूजन अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संबोधित करते हुये कहा कि यह मेरे लिये गर्व की बात है कि जिनेश जैन द्वारा आयोजित शिक्षकों के योगदान को समर्पित गुरूजनों के अभिनंदन समारोह में शामिल हुआ। शिक्षक समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं, शिक्षक बच्चों में मानवीय संवेदनाओं को जागृत करने का कार्य भी करते हैं, शिक्षक वटवृक्ष बनकर विद्यार्थियों को अपनी छाया प्रदान करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र महर्षि महेश योगी, ओशो रजनीश, आशुतोष राना का क्षेत्र है । आज यह क्षेत्र उनके नाम से पहचाना जाता है । पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने क्षेत्र की शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक पूर्ण समर्पण भाव से शिक्षण कार्य कर रहे हैं उन्होंने अनंतक विद्यालयों का उल्लेख किया। पूर्व विधायक संजय शर्मा ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश का भविष्य इन बच्चों में ही निहित है जिन्हें अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है जो हमारे शिक्षक उन्हें प्रदान कर रहे हैं । पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कहा कि शिक्षक न केवल बच्चे को वरन् समाज को भी दिशा देते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक बनकर हमें नई दिशा दिखाते हैं, शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जीवन जीने का ज्ञान भी शिक्षक से ही मिलता है। मंचासीन अतिथियों में अशोक काबरा, जनपद पंचायत चीचली की अध्यक्ष राधिका अहिरवार, जिलापंचायत सदस्य सुश्री अंजू शुक्ला की उपस्थिति रही। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश, मां सरस्वती की प्रतिमा पर एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एनपीएस स्कूल की छात्रा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। सरस्वती वंदना की सामूहिक प्रस्तुति शास उमा कन्या शाला की छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वर में प्रस्तुत की गई। जैन महिला मंडल की महिला सदस्यों रूचि जैन, पल्लवी जैन और मोनिका जैन द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया । द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के आशीर्वचन का पठन नगेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। विजय नामदेव और पवन स्टूडियो द्वारा तैयार की गई डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया, हीरा ज्वेलर्स परिवार की ओर से जिनेश जैन ने उपस्थित शिक्षकों का शाब्दिक भावांजलि व्यक्त करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। सजल जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेंन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक देवतुल्य होते हैं उनका सम्मान हमारे लिए गौरव की बात होती है। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हल्केवीर पटेल ने शिक्षकों की कार्यशीलता को बताते हुए कहा कि हमने सदैव बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए नए नए प्रयोग किए हैं और छात्रों में उनके परिणाम भी महसूस किए हैं ।

राश्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षको का किया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेष सोनी, रजनीश जैन, सुशील षर्मा, विनोद सोनी, नारायण गुप्ता, हल्केवीर पटेल, विपिन फौजदार का सम्मान किया। साथ ही यूडी षर्मा, जोगेन्द्र सिंह, बीपी मिश्रा, जेपी गुप्ता, माधव रघुवंशी, सीबी सिंह, सीएम विष्वकर्मा, अनिल स्थापक, मंगलसिंह पटैल. अन्नीलाल षर्मा, कमल सिंह धुर्वे, राजेश जैन, गणेष रूसिया, सुनिता गुप्ता, निर्मला स्वामी, किरण जायसवाल, मधुमति चैहान, शीला वर्मा, चित्रा पाण्डेय, उमा गुप्ता, साधना श्रीवास्तव का सम्मान तिलक लगाकर पुश्पमालाओं से किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।

सांस्कृतिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं

आयोजन में आदिवासी छात्रावास प्रभारी रेखा राय के नेतृत्व में दो आदिवासी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए वहीं षासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने अद्भुत गणेश नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही इसी विद्यालय की छात्रा ने सत्यम षिवम सुंदरम नृत्य की प्रस्तुति दी । एनपीएस स्कूल की छात्राओं ने मनोहर कुचीपुडी नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही इसी षाला के षिक्षक ने अपना गायन प्रस्तुत किया ।

उपस्थित हजारों शिक्षकों को भेंट किये स्मृति चिन्ह
कायक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों का स्वागत सम्मान, तिलक, अंग वस्त्र, पुष्प माला, स्मृति चिन्ह देकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यøम में षहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यøम का सफल संचालन सत्यप्रकाश बसेड़िया ने किया एवं प्रांजल जैन ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले एवं मण्डी प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
श्रीमति राशि जिनेश जैन, केन्द्र सिंह राजपूत, उमाकांत गुप्ता, अशोक जैन, सुनील सोनी, मुकेश गुप्ता बंटू, अजय जैन, बसंत तपा, दिग्विविजय सिंह, छोटेराजा कौरव, प्रदीप पटैल, संगीता जायसवाल, अवधेश रूसिया, श्रीमति किरण जैन, श्रीमति चांदनी जैन, वर्षा चैकसे, रचना नीखरा, रचना कोष्टी, मधु साहू कुर्मी, नवीन दूगड़, अतुल अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंघई, रूपेश राय, अभिषेक पटैल, अनीष जैन, सतीश सैनी, गोविंद अग्रवाल, शरद साहू, किशोर सोनी, बालकृष्ण अग्रवाल, दिलीप जैन, पियूष जैन, वीरू ब्यास, मुकेश सोनी, कृष्णगोपाल अग्रवाल, बंटी सरावगी, आयुष जैन, की कार्यक्रम में विशेष भूमिका रही।
इनकी रही उपस्थित
एडवोकेट जगदीश दुबे, एचव्ही रफीक, सुरेन्द्र पटैल मझले भैया, बसंत डागा, सुभाष जैन थाला वाले, डाॅ उमाशंकर दुबे, मनीष राय, नपा सभापति आनंद दुबे, सुरेन्द्र गुर्जर, श्रीमति सुबी जैन, सीता चैकसे, नवनीत काबरा, तुलसीराम श्रीवास्तव, डीके पटैल, योगेन्द्र झारिया, गिरीश पटैल, अनूप शर्मा, राजेश बरसैंया, महेश अधरूज, संदीप स्थापक, जयमोहन शर्मा, राजा कौरव, राव सुरेन्द्र सिंह, भानु दीक्षित, संजय नेमा नरसिंहपुर, राजेन्द्र राजौरिया, महेश पालीवाल, रमेश अग्रवाल, अजेन्द्र सिंह राठौर, नीरज दूगड़, राजेन्द्र नामदेव, मनीष कौरव, सुनील दुबे, सतीष नीखरा, जयेश खजांची, छुट्टन कौरव, राजू कौरव, केके गूजर, देवराज कौरव, आलोक जैन, नवनीत पलोड, मोनू पाण्डेय, अजय खत्री कदम संस्था, विशाल ठाकुर राम रोटी सेवा, अनिल साहू सत्यसाई सेवा समिति, ब्रजरत्न काबरा मानव सेवा संघ, आशा सोनी लाइंस क्लब की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *