लोकेशन – बजाग
रिपोर्टर – कमलेश पाठक
थाना बजाग में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए थाना बजाग पर शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें ग्राम रक्षा समिति समाजसेवी एवं व्यापारी बंधु को मीटिंग में बुलाया गया विशेष तौर से गणेश उत्सव समिति के सदस्यों को बुलाया गया थाना प्रभारी बाजाग के द्वारा जानकारी दी गई की त्योहारों पर विशेष तौर से सावधानियां बरतें और डीजे एवं बाजे समय पर काम साउंड कर पर बजाएं पंडालों में विशेष तौर पर वॉटरप्रूफ पंडाल बनवाएं बारिश का समय है जिसके चलते किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके प्रभारी के द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक पंडाल में सचिव एवं अध्यक्ष कि यह जवाब देही होगी कि रात में कोई भी एक व्यक्ति पंडाल पर रहे और देखरेख करता रहे यदि किसी प्रकार से किसी के ऊपर संदेह उत्पन्न होता है तो तत्काल थाने में सूचना देवें और विसर्जन को लेकर के भी यह जानकारी दी गई की सभी समिति के सदस्य विसर्जन के दौरान अपनी टोली को क्रमबद्ध तरीके से रखें जिससे विसर्जन में भी किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके समय पर प्रतिमा का विसर्जन भी किया जा सके ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को विशेष तौर से यह जानकारी दी गई की गांव में भ्रमण करते रहें और किसी प्रकार से कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान रखें रात्रि में यदि किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम होता है तो थाने में इसकी सूचना पहले देने शांति समिति की बैठक में तहसीलदार भारत सिंह वट्टे, थाना प्रभारी अमृत टिग्गा , एस आई अशोक तिवारी , मुरारी लाल साहू चुरामन साहू शंकर धुर्वे सरपंच प्रवीण साहू सतीश साहू प्रभात बनवासी के साथ-साथ थाना बजाग से समस्त स्टाफ एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीण जन एवं व्यापारी बंधु उपस्थित हुए ।।