पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस उमरिया में मनाया गया धूम धाम से शिक्षक दिवस
यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया– 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय उमरिया में शिक्षकों के सम्मान में भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।जिसमे अर्थशास्त्र डिपार्टमेंट की तरफ से किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीबी सोंधिया के मुख्य अतिथि में सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरु जनों का तिलक लगा कर और पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया।इसके बाद प्राचार्य डॉक्टर सीबी सोंधीया के उद्बोधन के बाद , छात्र छात्राओं ने संगीत के माध्यम से और भाषण के माध्यम से सभी शिक्षकों का सम्मान किया।उक्त प्रोग्राम में महाविद्यालय के प्राचार्य सी बी सोंधियां, अर्थशास्त्र डिपार्टमेंट के डॉक्टर अरविंद शाह ब्रकड़े , राजेंद्र प्रसाद पटेल , डा प्रमोद तिवारी , प्रो .संजीव शर्मा, विमला मरावी रमेश प्रसाद कोल, ऋषिराज पुरवार, डॉ देवेश अहिरवार ,दोप्रियंका गुप्ता, डॉ कीर्ति तिवारी, डॉ प्रज्वला सिंह, रुक्मणि कलमे, सोना पाठक आदि महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे।