मंडला जिले को दिलाए 3 गोल्ड मैडल जिला का बढ़ाया मान
संभाग स्तरीय 27 वीं वृत्त वन खेलकूद प्रतियोगिता में,बाल सिंह ने लहराया परचम!
रिपोर्टर अभिलाषा पटेल
बीते 02 एवं 03 सितंबर 2024 को 27वीं वृत स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर संभाग में आयोजित किया गया l इस दौरान मंडला जिले के अंजनिया परिक्षेत्र जगमंडल अंतर्गत अंजनिया बीट में पदस्थ वन रक्षक बालसिंह ठाकुर ने भाग लिया l
उन्होंने 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान,400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान,400 मीटर पैदल चल में प्रथम स्थान व, 1500 मीटर पैदल चाल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान के अलावा हाई जम्प में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है l उनकी इस उपलब्धि पर जिले वासियों ने सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर यह रहे शामिल!
समापन समारोह के दौरान मुख्य राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर कमल अरोरा रहे l जिसमें वन संरक्षक मध्य वृत्त जबलपुर द्वारा गोल्ड मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । वही बताया जाता है कि बालसिंह ठाकुर वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के साथ -साथ वन कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी प्रयासरत रहते हैं l और तो और इनकी सामाजिक संगठनों में भी सहभागिता रहती है l अनेकों पदों का निर्वहन करते हुए ये आलोक संघ के जिलाध्यक्ष के पद पर भी है जहां वे निःशुल्क नवोदय कोचिंग का संचालन, वन कर्मचारी संघ मण्डला के जिलाध्यक्ष के दायित्यों का निर्वहन कर रहे हैं l