त्यागी महाराज की 23 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किये जा रहे विविध कार्यक्रम
मंडला/अंजनिया से
जिला ब्यूरो संतोष पटेल
महाकौशल क्षेत्र के प्रसिद्ध संत ब्राम्ह्लीन श्री श्री 1008 त्यागी जी महाराज फट्टी वाले बाबा की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाधि स्थल आश्रम अंजनिया में अखंड राम धुन का आयोजन किया जा रहा है l बताया जाता है कि 2001 भाद्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को त्यागी महाराज जी ने समाधि ली थी ,तभी से प्रतिवर्ष इस तिथि में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं l उक्त क्रम में इस वर्ष भी 3 सितंबर से 10 सितंबर तक अखंड राम धुन के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक गतिविधियां यहां आयोजित की जा रही है l आयोजक रामेश्वर दास महाराज ने बताया कि 10 सितंबर संतान सप्तमी को विसर्जन एवं भंडारा का आयोजन यहां रखा गया l
चमत्कारों से भरा था बाबा का जीवन
बाबा के भक्तों का कहना था कि संत त्यागी जी का संपूर्ण जीवन चमत्कारों से भरा रहा है l अनेक भक्त उनके चमत्कारों का वृतांत सुनाते हैं l वैराग्य धारण करने के बाद त्यागी बाबा नें जीवन पर्यत केवल फट्टी ही पहनी l बाबा जी के इस त्याग तथा तपस्या के कारण अनेक भक्त उन्हें फट्टी वाले बाबा भी कहते हैं l बाबा के भक्तों का मानना है कि भले ही बाबा जी ने समाधि ले ली है, परंतु परोक्ष रूप से वे भक्तों का मार्गदर्शन करते रहते हैं l