स्कूल में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस - YES NEWS

स्कूल में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

0Shares

शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के अलावा टीचिंग सेंटरों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सैदाबाद ब्लॉक के अंतर्गत पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल मोतिहां में बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। वहीं शिक्षको ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Yes News Reporter by – Pankaj Singh Prayagraj

सैदाबाद / प्रयागराज । बुधवार 5 सितंबर को पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

शिक्षक दिवस सर्वप्रतम 5 सितंबर 1962 को मनाया गया, स्कूल के प्रबंधक सुधाकर सिंह ने बताया की दरअसल शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है , डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप- राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे । वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षावाद महान दार्शनिक थे। उनके इन्ही गुणों के कारण सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था।

वही शिक्षक दिवस पर स्कूल के प्रबंधक सुधाकर सिंह, प्रधानाचार्य चंदन सिंह, स्कूल स्टाफ हरीश चंद्र पटेल, सूर्यभान मौर्य, प्रभाकर सिंह, दया शंकर यादव, संजय पाल, अखिलेश यादव, पंकज सिंह, ऊषा कुशवाहा, प्रिया शर्मा, निधि शर्मा, स्मिता सिंह, खुशी सिंह, सुष्मिता सिंह, संजना, निशा यादव, नेहा सिंह , राधिका यादव , आदि शिक्षक एवम शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *