मॉडीफाईड साईलेंसर वाले दो-पहिया वाहनों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही - YES NEWS

मॉडीफाईड साईलेंसर वाले दो-पहिया वाहनों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

0Shares

मॉडीफाईड साईलेंसर वाले दो-पहिया वाहनों के विरूद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
गौरतलब है कि गाडरवारा नगर में दो-पहिया वाहन चालकों द्वारा अपनी मोटरसाईकल में तेज आवाज वाले मॉडिफाईड साईलेंसर लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी । अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी द्वारा उक्त संबंध में सतत प्रयास किये जा रहे है । गत दिवस यातायात पुलिस टीम सूबेदार नोवेन्द्र सिंह,आरक्षक अभय,आजाद एवं रामकिशन के द्वारा नगर में मॉडीफाईड साईलेंसर वाले दो-पहिया वाहन चालकों की चैकिंग की गई एवं वाहन चालकों को वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज रखने एवं यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दी गई । चैकिंग दौरान 07 मोटरसाईकल में से मॉडिफाईड साईलेंसर जप्त किये गये एवं वाहन चालकों को निर्धारित साईलेंसर लगाने की हिदायत दी गई । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 4,000 रू. समन शुल्क वसूल की गई । आगामी त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टीगत नरसिंहपुर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चैकिंग एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *