शहडोल 3 सितंबर 2024 एस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा
जनपद पंचायत बुढार जिला शहडोल (म.प्र.)के ग्राम पंचायत गोडिन बूड़ा में आज शाम को चार बजे, शहडोल के लोक प्रिय सांसद श्री मति हिमाद्री सिंह के द्वारा प्रधान मंत्री जन मन योजना अंतर्गत अनुमानित लागत 12 लाख रुपये की आँगन बाड़ी भवन की भूमि पूजन अतिथियों के साथ किया।
अतिथियों के आगमन पर ग्राम पंचायत गोडिन बूडा के द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया ,आंगनवाड़ी भवन के भूमि पूजन के बाद मंचीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। अतिथियों के द्वारा भारत माता और राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के छाया चित्र का पूजन वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोक प्रिय सांसद श्री मति हिमाद्री सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मंच में समस्त अतिथियों को मंचासीन किया जिनमें से –शहडोल सांसद श्री मति हिमाद्री सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मांझी प्रकोष्ट के प्रेम बर्मन जी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जागेंद्र प्रताप सिंह जी, डॉ. ओ.एन. त्रिपाठी जी केशवाही,जिला पंचायत सदस्य श्री मति रेखा पाव जी, जनपद अध्यक्ष बुढार सुश्री उमा धुर्वे जी, जनपद उपाध्यक्ष बुढार हर्ष प्रताप सिंह जी,सांसद प्रति निधि अर्जुन सोनी जी,जनपद सदस्य पारस मणि सिंह जी, जनपद सदस्य ज्ञान सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष केशवाही दिनेश साहू जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष केशवाही राज कुमार सिंह जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष जैतपुर सचिन सेठिया जी, जय पाण्डे जी अनूपपुर, जैतपुर जगदीश जी, सरपंच गोडिन बूड़ा श्री मति प्रभा लकड़ा जी, जनपद बुढार के सी. ई. ओ. मुद्रिका पटेल जी, तहसीलदार जैतपुर, फॉरेस्ट केशवाही के रेंजर अंकुर तिवारी जी, पुलिश बल –दर्शिला, केशवाही,जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वरिष्ठ जनों को मंचासीन कर सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
सर्व प्रथम गोडिन बूड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मति प्रभा लकड़ा के द्वारा इस कार्यक्रम में समस्त अतिथियों, ग्राम वासियों के पधारने का धन्यवाद दिया तथा अपनी पंचायत की समस्याओं को सांसद जी को अवगत कराया।
शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोक प्रिय सांसद श्री मति हिमाद्री सिंह के द्वारा सारगर्भित उद्बोधन में कहा गया , जनपद सदस्य पारस मणि सिंह के द्वारा इस क्षेत्र की समस्या के बारे में कहा है, निश्चित रूप से आने वाले समय में कार्य किये जायेंगे, पुल के विषय में चर्चा किया गया है उस कार्य को भी पूर्ण किया जायेगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जो योजनाएं संचालित हैं वो सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए समस्त अधिकारियों को सहयोग करने के लिए कहा गया। देश के प्रधान मंत्री जी के द्वारा बहुत अच्छे कार्य किये जा रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक जय सिंह मरावी जी के साथ मिलकर हम विकास की कार्य इस क्षेत्र के लिए करेंगे।
इस मंच से कई वक्तताओं के द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें , मण्डल अध्यक्ष केशवाही दिनेश साहू जी, जनपद उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह जी, जनपद अध्यक्ष सुश्री उमा धुर्वे जी, आदि लोगों के द्वारा उद्बोधन दिया गया। पूर्व सरपंच संजय लकड़ा के द्वारा उपस्थित अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, समस्त पंचों, नागरिकों, इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सज्जनों को, पंचायत के सचिव भुलेश्वर यादव, Grs, मोबीलाईजर, आदि को धन्यवाद दिया तथा सभी को भोजन करने के लिए आमंत्रित किया।
मंच का संचालन एडवोकेट सुरेश साहू और सांसद प्रति निधि अर्जुन सोनी ने किया । बच्चियों के द्वारा गीत पर डांस करने पर सांसद जी के द्वारा 1000/ एक हजार रुपये तथा कर्मा नृत्य पर 500/ पांच सौ रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।
आभार प्रकट सचिन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।