फर्जी पत्रकार के ऊपर पनवार थाना से एफआईआर की मांग यूट्यूब चैनल बनाकर पत्रकारिता का धौंस दिखाता है।
पत्रकार- शुभम तिवारी रीवा
ये व्यक्ति अपने आप को किसी यूट्यूब चैनल का डायरेक्टर बता रहा है और कह रहा है कि मैं पत्रकार नही हूँ डायरेक्टर हूँ मुझे कह रहा है कि तुम्हारे पास लाइसेंस और डिग्री नही है।
मैं तुम्हारे ऊपर 1 घंटे में मुकदमा दर्ज करा दूंगा। तुम्हे मेरे बारे में पूछने का अधिकार नही है।
यदि बचना है तो 1000 रुपये भेज दो काम हो जाएगा,आपके लिए डिस्काउंट है जिसके व्हाट्सएप की चैट भी है
ये वही कथाकथित पत्रकार है जो अपने आप को तांत्रिक पत्रकार कहता है जिसका नाम मनोज शुक्ल है जो एक यूट्यूब बनाकर लोगो को पत्रकारिता की धौस दिखाकर लूट खसोट करता है। जिसके बारे में त्योंथर तहसील के पूर्वी लोगो से पूछा जा सकता है जो आये दिन हर ग्राम पंचायत एवं अन्य शासकीय कार्यालयों के लोगो को परेशान करता है। और जिले भर के अधिकारियों कर्मचारियो की प्रशंसा करता रहता है अब उसने एक पत्रकार से पैसे की मांग की है जिसका ये चरित्र है जिसकी जांच कर ऐसे भ्रष्ट डायरेक्टर के चैनेल के लाइसेंस को निरस्त किया जाय।