पुलिस ने बिजली का तार चुराने वाला चोर गिरोह को किया गिरफ्तार - YES NEWS

पुलिस ने बिजली का तार चुराने वाला चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

0Shares

पुलिस ने बिजली का तार चुराने वाला चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा एवं थाना डोंगरगाँव क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से बिजली की तार चुराने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । प्रार्थी अजय सेन प्रोजेक्ट प्रबंधक अग्रवाल पावर प्रा.लि. नरसिंहपुर ने अज्ञात चोरों द्वारा कौड़िया-बोहानी के मध्य अलग-अलग स्थानों पर से कुल 4642 मीटर बिजली का तार कीमती करीबन 90,000 रू. चोरी कर ले जाने के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया । जिस पर दिनांक 18/08/2024 को थाना गाडरवारा में अपराध क्र. 874/2024 धारा 136 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इसी प्रकार, प्रार्थी दुष्यंत कुमार शर्मा,अग्रवाल पावर प्रायवेट लिमिटेड ने अज्ञात चोरों द्वारा रायपुर-डंगहाँ के बीच से कुल 12 स्पान की 2100 मीटर बिजली का तार कीमती करीबन 80,000 रू. चोरी कर ले जाने के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया । जिस पर दिनांक 23/08/2024 को थाना डोंगरगाँव में अपराध क्र. 119/2024 धारा 136 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अनुभाग गाडरवारा अंतर्गत विभिन्न स्थानों से बिजली तार चोरी की घटनाओं एवं आमजनों को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुये अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु गाडरवारा अनुभाग के विभिन्न थानों से एक विशेष संयुक्त टीम गठित कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं पूछताछ की गई । विवेचना के दौरान दिनांक 02/09/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे स्टेशन माल गोदाम के पास गाडरवारा में चार व्यक्ति बिजली लाईन के तार कबाड़ी को बेचने की बात कर रहे है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच चारों संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम सौरभ पिता तीरथ सिंह कौरव उम्र 27 साल निवासी हीरापुर थाना डोगरगांव, परसू पिता सोमराज धानक उम्र 28 साल निवासी रायपुर टोला थाना डोगरगांव,दशरथ पिता प्रेम धानक उम्र 29 साल निवासी ग्राम रायपुर टोला थाना डोगरगांव,. छुट्टन उर्फ प्रकाश पिता सर्जन धानक उम्र 25 साल निवासी हीरापुर थाना डोगरगांव का होना बताया । जिनसे क्रमबद्ध पूछताछ करने पर चारों ने साथ मिलकर बिजली तार चोरी करना बताया । चोरी बिजली लाईन का एल्युमिनियम तार चोरी करने उपरांत शाहरूख खान पिता कासिम खान उम्र 23 साल निवासी गनेश मंदिर के पास चीचली थाना चीचली. शेख हुसैन पिता शेख एहफाज उम्र 38 साल निवासी वार्ड न.01 चीचली थाना चीचली को बेचना बताये । दोनों आरोपीगणों ने पूछताछ पर चोरी के एल्यूमीनियम तार मेहफूज खान पिता गफ्फार खान उम्र 35 साल निवासी बाबा दरबार के पास चीचली थाना चीचली की पिकअप में रखकर चीचली निवासी विजित उर्फ वैदित पिता प्रदीप पैग्वार ताम्रकार उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 चीचली थाना चीचली को बेचना स्वीकार किये । प्रकरण के आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल बजाज प्लेटीना क्र.MP49ZD8877 कीमती 90,000 रू.,बिजली लाईन का कुल 406 मीटर एल्युमिनियम तार कीमती 1,05,000 रू.,बजाज जीतो मिनी पिकअप क्र.MP49L1251 जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपीगण को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडीशियल रिमाँड पर पेश किया गया । चोर गिरोह से सीमावर्ती थानों में हुई तार चोरी के प्रकरणों में भी पूछताछ की जा रही है । बिजली तार चोरी करने वाले चोर गिरोह की गिरफ्तारी में निरीक्षक उमेश तिवारी थाना प्रभारी गाडरवारा, के साथ चौकी प्रभारी सिहोरा उप निरीक्षक विजयपाल सिंह,सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,राजेश नंदा,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,कमलेश, आरक्षक आदर्श पाठक,ऐश्वर्य वेंकट,सुजीत बागरी, संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शंकर सिंह ठाकुर थाना प्रभारी डोंगरगांव,उप निरीक्षक रोहित पटेल थाना प्रभारी चीचली,उप निरीक्षक वर्षा धाकड़,प्रधान आरक्षक परमानंद,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, मोहन चौरे,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,नीरज डेहरिया,हरिशंकर की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *