यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर की गई चालानी कार्यवाही
(यस न्यूज़ गाडरवारा 7987441123)
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारार त्नेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी द्वारा उक्त संबंध में सतत प्रयास किये जा रहे है । जिस संबंध में पूर्व में नगर के ऑटो संघ के सदस्यों सहित नगर एवं आस-पास के ग्रामों के ऑटो चालक संचालक शामिल हुए थे । संवाद में पुलिस द्वारा गाडरवारा नगर में यातायात नियमों के पालन किये जाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सभी ऑटो चालकों को अनिवार्य रूप से विधिवत गणवेश एवं नेमप्लेट का धारण करने,स्पष्ट नियमानुसार नंबर प्लेट लगाने,नियमानुसार ड्रायविंग लाईसेंस,वाहन का रजिस्ट्रेशन,बीमा एवं परमिट हमेशा रखने,नियमानुसार सवारी की संख्या एवं चिह्नित किये गये ऑटो स्टैंड पर ही निर्धारित संख्या एवं कतार में ऑटो खड़े करने के संबंध में निर्देशित किया गया था । गत सप्ताह यातायात पुलिस के द्वारा नगर में चलने वालों ऑटो की चैकिंग की गई एवं वाहन चालकों को वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज रखने एवं यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दी गई । चैकिंग दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 ऑटो चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 3,500 रू. समन शुल्क वसूल की गई ।
आगामी त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टीगत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा भविष्य में भी लगातार वाहन चैकिंग एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी ।