प्राचार्य भरेवा के कृष्ण कुमार चौधरी का सम्पन्न हुआ सम्मान और बिदाई समारोह - YES NEWS

प्राचार्य भरेवा के कृष्ण कुमार चौधरी का सम्पन्न हुआ सम्मान और बिदाई समारोह

0Shares

प्राचार्य भरेवा के कृष्ण कुमार चौधरी का सम्पन्न हुआ सम्मान और बिदाई समारोह।

यस न्यूज प्रतिनिधि शिवानन्द कि रिपोर्ट ।

उमरिया – मानपुर भरेवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरेवा के प्राचार्य कृष्ण कुमार चौधरी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय शिक्षक समुदाय के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे भरेवा संकुल के अलावा अन्य संकुलो के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।

और अपने अपने उद्बोधन मे सेवानिवृत्त प्राचार्य के कार्यकाल की सराहना कारते हुए उनका जीवन सुखमय बीते इसकी कामना करते रहे।

सेवानिवृत्त प्राचार्य कृष्ण कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन मे अपने सेवा काल के अनुभव साझा करते हुये कहे की प्राचार्य का पद की भूमिका संगठनात्मक होती है।सभी शिक्षको के आपसी सहयोग से ही अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है।

नवागत प्रभारी प्राचार्य सुशील चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन पूर्व प्राचार्य कृष्ण कुमार चौधरी के सरल और मृदुभाषी स्वाभाव के थे ,कठिन से कठिन कार्यो को अपने बिधायालय के शिक्षको के सहयोग से समाधान करने का गुण उनमें सबसे सराहनीय रहा।
मै हमेशा से गलत कार्यो के बिरोध मे रहना मेरे स्वाभाव मे रहा है।

आप सभी शिक्षक साथियो से आग्रह है कि बिद्यालय आने के समय का और अपने कर्तब्य ध्यान रखे मै आपके बीच का ही हू ।

यदि छात्रो के अध्यापन की जुममेदारी मिली है बच्चो के अध्यापन के कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी
बच्चो को समझाइश देते हुए कहा कि
अपने भविष्य के प्रति सजग रह अध्यायन कार्य करे।
क्योकि उनके भविष्य मे उनका और उनके परिवार के साथ देश का भविष्य जुडा हुआ है।यदि अध्यापक और छात्र दोनो अपने अपने कर्तब्य का पालन ईमानदारी पूर्वक करेगे
तभी सुरक्षित भविष्य का निर्माण सम्भव है।

कथन
बिद्यालय मे नयी जवाबदारी मिली है अपने कर्तब्यो का पालन निस्वार्थ भाव और बिना राग-द्वेष के पालन करूगा।
सुशील चतुर्वेदी
प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय भरेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *