•• ब्यौहारी पुलिस द्वारा पिक-अप वाहन चोर गिरफ्तार ••
दिनांक 31 अगस्त 2024 को फरियादी ज्ञानेन्द्र कुमार बैस, पिता चन्द्रमणि बैस, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम साखी, थाना ब्यौहारी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30 अगस्त 2024 की रात्रि में सभापति बैस के घर के बाहर खड़ी उनकी पिकअप वाहन क्रमांक – MP52 GA 0145, जिसकी अनुमानित कीमत 5,00,000 रुपये है, चोरी हो गई।
इस सूचना पर थाना ब्यौहारी में अपराध क्रमांक 567/24, धारा 303(2) बी.एन.एस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान, चोरी गई पिकअप वाहन के आरोपी संकर्षण कोरी उर्फ सिक्की कोरी, पिता शिवशंकर कोरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी कछियान टोला को गिरफ्तार कर, पूछताछ की गइ जिसपर आरोपी द्वारा चोरी में उसकी संलिप्तता स्वीकार किया।
दिनांक 31 अगस्त 2024 को आरोपी संकर्षण कोरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ब्यौहारी में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से फरियादी का चोरी गया वाहन बरामद कर लिया गया एवं उसे सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उ.नि. विजेन्द्र मिश्रा, उ.नि. श्याम सिंह, प्र.आर.नरेन्द्र उपाध्याय, आर. मनोज, आर.अमृत यादव, आर.गंगासागर गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।