फुनगा पुलिस द्वारा ग्राम रक्शा में हुई हत्या का किया गया खुलासा - YES NEWS

फुनगा पुलिस द्वारा ग्राम रक्शा में हुई हत्या का किया गया खुलासा

0Shares

आरोपी पति गिरफतार,
24 घंटे में हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

अनूपपुर। दिगम्बर शर्मा



गुरुवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रक्शा की रहने वाली सीता बाई गोंड पति छोटू सिंह गोंड उम्र 38 साल की लाश लहूलुहान हालत में झिटकू नाला मेन्डा में उसके कच्चे घर की परछी में पडी है सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर की गई सूचनाकर्ता रामचंद्र सिंह गोंड पिता भारत सिंह गोंड उम्र 50 वर्ष निवासी धुरवासिन द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी छोटी बहिन सीता बाई गोंड उम्र 38 वर्ष की शादी छोटू सिंह गोंड निवासी रक्शा के साथ 18 वर्ष पूर्व हुई थी शादी की बाद बहिन सीता बाई गोंड की कोई संतान नहीं थी तथा पति छोटू सिंह गोंड छोटी छोटी वात और गलतियों पर सीता बाई के साथ झगडा विवाद कर मारपीट करता था

बताया गया 28 अगस्त को रात करीब 10.00 बजे सीता वाई अपने पति छोटू सिंह गौड से बोली कि तुम ज्यादा रात तक कहां अपने दोस्तों के साथ बैठे रहते हो यहां घर में अकेली रहती हूं डर लगता है समय से घर वापस क्यों नहीं आते इसी बात को लेकर सीता बाई गोंड के पति छोटू सिंह गोंड ने डण्डा व किसी नुकीले हथियार से मारपीट कर सिर, चेहरे आंख पैर में गंभीर चोट पहुंचाई जिससे सीता बाई  गोंड उम्र 38 वर्ष की शरीर में मारपीट से आई चोटों के कारण मृत्यु हो गयी छोटू सिंह गोंड द्वारा सीता बाई गोड को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या कर देने की सूचना पर मौके पर  324/24 धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

30 अगस्त को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रेलवे स्टेशन धुरवासिन तरफ जंगल से होते हुये सडक पर जा रहा है सूचना पर तुरंत हमराह स्टाफ के आरोपी को घेराबंदी कर गिरफतार किया गया एवं हत्या में प्रयुक्त लोहे की कुदाली जप्त की गई है।
कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक सुमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया, प्र आर.उमेश केवट, सूर्यभान सिंह, आर. मोती राम सोलंकी, आर. वीर सिंह पाल की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *