भैंस चराने गए बूढ़े चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया, दूसरे चरवाहे ने बचाईजान
कुसमी/ संजीव गुप्ता की रीपोर्ट
सीधी जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के डुबरी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चिंगवाह निवासी चरकू भुर्तिया उम्र 60 वर्ष पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरकु भुर्तिया भैंस चराने जंगल में गये थे तभी बाघ ने अचानक वृद्ध पर हमला कर दिया. तभी दूसरे चरवाहे ने साहस दिखाया और बाघ को भगाने की कोशिश की और सफल रहा लेकिन चरकू को बाघ ने बुरी तरह से मार डाला। घायल हो गया है. जिनका इलाज चल रहा है?