अनूपपुर। दिगम्बर शर्मा
पुलिस चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा में एक महिला का शव मिला है। चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सीता बाई गोड़ पति छोटू सिंह गोड़ का लहूलुहान हालत में घर पर शव मिला। जिस पर परिजनों ने इसकी जानकारी फुनगा पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल वा शव का निरीक्षण करते हुए जांच में जुट गई है। पूरे मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सीता बाई गोड़ का उसके पति छोटू सिंह गोड़ से विवाद चल रहा था, बताया गया कि मृतिका अपने पति छोटू सिंह को शराब नही पीने देती थी, जिसको लेकर दो तीन दिनों से उनके बीच लगातार विवाद चलता रहा है, जहां गुस्से में आकर पति ने धारधार हथियार से अपने पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट आने तथा अत्याधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौके पर मौत हो गई।
झिटकू नाला को पार कर पीएम के लिए ले जाया गया शव
बताया गया घुटराही टोला में अकेले घर बना कर महिला एवं उसके पति रहा करते थे जहां आवागमन का कोई मार्ग नहीं है पुलिस द्वारा ग्राम रक्शा के घुटराही टोला में 38 वर्षीय महिला का शव को पीएम के लिए ले जाने के लिए शव को चारपाई में रखकर ग्रामीणों की मदद से झिटकू नाला के पानी को पार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा ले जाया गया जहां शव पी एम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है और संदेही को अभिरक्षा मे रखकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।