उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का शहडोल आगमन पर जोरदार आत्मीय स्वागत हुआ। - YES NEWS

उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का शहडोल आगमन पर जोरदार आत्मीय स्वागत हुआ।

0Shares

उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी का शहडोल आगमन पर जोरदार आत्मीय स्वागत हुआ।

शहडोल 28 अगस्त 2024

यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, शहडोल जिला के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी का शहडोल आगमन पर प्रथम स्वागत मंच रीवा रोड बाई पास शहडोल में जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

मंत्री जी का शहडोल आगमन पर प्रथम स्वागत रीवा रोड के बाई पास तिराहा पर किया गया था। उनके आगमन होने पर श्री राजेंद्र शुक्ला जी
जिंदाबाद के नारे लगाये गए, उपस्थित समस्त कार्यकर्त्ता मंत्री जी के गाड़ी के पास जाकर माल्यार्पण, गुलदस्ता, भेंट कर पुष्प वर्षा करते हुए मंच तक लाया गया। समय अभाव के चलते, श्री शुक्ला जी के द्वारा सार गर्भित उद्बोधन भारत माता की जय बोल कर दिये गए, उनके द्वारा कहा गया — जब हम आते हैं, तो आपका चेहरा, मेरा दिल भी आनंद से प्रफुल्लित रहता है, जब मुझे पूंछा गया की प्रभारी मंत्री कहाँ का बनेंगे, तब मैंने कहा शहडोल का, उपस्थित लोगों के द्वारा जोरदार ताली बजाकर कर स्वागत किया गया। हमारा देश प्रधान मंत्री श्री नारेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश आने वाले समय में नंबर वन पर पहुंचेगा और हमारा मध्य प्रदेश भी हिंदुस्तान में नंबर वन पर पहुँचेगा, आगे कहा रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, सिंगरौली भी नंबर वन पर पहुंचेगा। उपस्थित लोगों के द्वारा पुनः जोरदार ताली बजाकर मंत्री जी का स्वागत किया। मंत्री जी के द्वारा समस्त उपस्थित वरिष्ठ जनो ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हुए उद्बोधन समाप्त किया। इसके बाद मंत्री जी को टोपी पहना कर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित — भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह जी, रिटायर्ड डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी जी केशवाही, रिटायर्ड सी. एम .ओ.रवि करण त्रिपाठी जी शहडोल, रिटायर्ड पंचायत इंस्पेक्टर शिव तिवारी जी केशवाही, डॉ. परमा नंद तिवारी जी, जय किशन तिवारी जी, के. पी. महेंद्रा जी, डॉ. बृजेश पाण्डे जी, डॉ. वी. के. त्रिपाठी जी, नारेंद्र दुबे जी, मुकेश प्रजापति जी आदि कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों की उपथिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *