अनूपपुर में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला, शिक्षक पर मामला दर्ज - YES NEWS

अनूपपुर में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला, शिक्षक पर मामला दर्ज

0Shares

फरार शिक्षक पर आई जी शहडोल जोन ने किया 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित

अनूपपुर। दिगम्बर शर्मा

अनूपपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने आदिवासी छात्रा के साथ परीक्षा फार्म भरवाने के नाम पर दुष्कर्म किया। यह घटना स्कूल भवन में हुई, जहां शिक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म करने के साथ उसे जबरन शराब पिलाने का भी प्रयास किया। किसी तरह शिक्षक के चंगुल से भागी छात्रा ने यह मामला अपने परिजनों को बताया।

परिजनों की शिकायत पर करनपठार पुलिस ने आरोपी शिक्षक उदय नारायण सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें 64(2)(ख) बीएनएस और 3(2)(v) अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम शामिल हैं।

इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए शहडोल जोन के आईजी द्वारा आरोपी फरार शिक्षक पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मामले की जांच चल रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *