ब्रेकिंग न्यूज
फर्जी रीडर बनकर पैसे वसुली करते पकड़ा गया तामेश्वर
एंकर – बजाग मुख्यालय में मीटर रीडर बनकर वसुली करते पाया गया तामेश्वर मरावी
थाना क्षेत्र बजाग के अंतर्गत ग्राम अंगई में फर्जी तरीके से पैसा वसूल करने का मामला सामने आया है जहां पर तामेश्वर मरावी पिता मायाराम मरावी ग्राम झनकी निवासी के द्वारा पहले भी इसी मामले को लेकर थाना बजाग में एफआईआर दर्ज कराई गई और अभी फिर फर्जी रीडर बनकर पैसे वसुली करते हुए पकड़ा गया जिसकी जानकारी लोगों के द्वारा विभाग में दी गई और विभाग रीडर, लाइनमैन और ओपरेटर अंगई गाव में पहुंचे और तामेश्वर मरावी को रंगे हाथों पकड़कर थाना बजाग में लाया गया
रीडर राहुल पड़वार ने बताया कि मुझे लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि कोई रीडर बनकर वसुली कर रहा है मैं अपने बड़े अधिकारी को लेकर पहुचा तो वह भागने की फिराक में था पकड़कर रखें लोगों से जानकारी मिली कि चंद्रवती दरबारी परस्ते से 1000, और सामवती से 1000, पैसे लेकर भाग रहा था पहले भी मामला दर्ज कराया जा चुका है इस मामले मे पिछले साल भी पकड़ाया था ।।
वर्जन – रीडर राहुल पड़वार
वर्जन – केहर सिंह पट्टा लाइनमैन बजाग
वर्जन – विश्वास श्रीवास्तव ए एस आई थाना बजाग
कमलेश पाठक की रिपोर्ट