परहित धर्म के साथ पूर्ण हुआ असंख्य रुद्री निर्माण
कन्या, गाय व वृद्धजनो के पूजन उपरांत 40 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
गाडरवारा । गत दिवस नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पं मुकेश बसेड़िया के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार चार दिवसीय असंख्य रुद्री निर्माण , रुद्राभिषेक, सुंदरकांड के साथ सेवा धर्म एवं सम्मान कार्यक्रम का दिव्य आयोजन स्थानीय मां विजयासन इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस श्री बसेड़िया ने सनातन धर्म के अनुसार गाय, ब्राह्मण एवं कन्याओं के पद पखारकर पूजन कर उन्हें वस्त्र ,पठन , लेखन सामग्री एवं अन्य उपहार प्रदान कर आशीर्वाद लिया । इसी श्रृंखला में द्वितीय दिवस उन्होंने शहर के अनेक निराश्रित वृद्धजनो एवं दिव्यांगजनो को तिलक लगाकर मच्छरदानी, वस्त्र एवं उपयोगी उपहार प्रदान किये तथा उसी दिन रात्रि में विशाल राम रोटी समिति के साथ वृद्ध जनो को खिचड़ी प्रसादी वितरण की। कार्यक्रम के तृतीय दिवस श्री बसेडिया के द्वारा शहर के शासकीय ,अशासकीय स्कूलों के राज्य , जिला तथा स्कूल स्तर पर मेरिट प्राप्त लगभग 40 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र, मेडल ट्राफी आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता साईंखेड़ा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरसी संदीप स्थापक,बीएसी पवन राजोरिया , अरुण तिवारी, शिक्षक सन्दर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दकी एवं शिक्षक मधुसूदन पटेल उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में प्रतिदिन युवा कर्मकांडी विद्वान अमित चौबे के सानिध्य में असंख्य रुद्री निर्माण एवं रुद्राभिषेक के साथ सुन्दरकाण्ड के पाठ तथा महाआरती कर सर्व कल्याण एवं सभी निरोगी रहें का शिव संकल्प लिया गया। आयोजन के अंतिम एवं चतुर्थ दिवस में एकादश रुद्र भगवान का निर्माण कर रुद्राभिषेक ,हवन उपरांत कन्याओं एवं भक्तो ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की । विदित हो कि उक्त आयोजन में प्रतिदिन रुद्री निर्माण करने वाले भक्तों की विभिन्न शारीरिक जांच जैसे ब्लड ग्रुप, बीपी, वजन, शुगर, आक्सीजन लेवल आदि जांच की निशुल्क व्यवस्था रखी गई। इस आयोजन को सफल बनाने में सुरेश बसेड़िया,मनोज शर्मा, जागेश्वर उपाध्याय, प्रिन्स बसेड़िया, तनुश्री बसेड़िया, निरंजन कहार, रीतेश कुर्मी, आरती कहार,शालिनी कौरव,आरती ठाकुर, मोना कहार, ऋषभ कोरी, आशीष लोधी , हेमंत विश्वकर्मा, उमाशंकर कुशवाहा,भूरा कोष्टी एवं माँ विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम उपरांत श्री बसेडिया ने बताया कि उपरोक्त अनुष्ठान विगत 9 वर्ष से अनवरत चल रहा है जिसमे धर्म के साथ इंसानियत एवं सेवा को अधिक महत्व दिया जाता है। उक्त आयोजन में क्षेत्र की भूतपूर्व विधायक श्रीमति साधना स्थापक ने दीप प्रज्वलित किया । इस आयोजन मे बसेड़िया परिवार पुरैना ,जिला पंचायत सदस्य अंजु शुक्ला, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष महेश अधरुज , पूर्व अध्यक्ष राजीव दुबे, सुरेश पाराशर,गौ सेवक रमाकान्त शुक्ला, संजय शुक्ला, ओमप्रकाश दुबे, भवानी शास्त्री, पँ शिवराम शास्त्री,पँ मनोज द्विवेदी , अनूप खुडासिया, प्रवीण व्यास, राजेन्द्र गुप्ता, पी डी चौकसे, मोहनिश रूसिया, विनय स्थापक, पँ आदित्य शर्मा, सतेंद्र श्रीवास्तव , दीपक श्रीवास्तव ,अमित पटेल,अंकित राजपूत,कुलदीप दुबे, मयंक शर्मा, सुरेंद्र गोहल सहित अनेक भक्तों की उपस्थिति रही l