सरस्वती शिशु माध्यमिक विद्यालय भवन केशवाही का भब्य उद्घाटन समारोह - YES NEWS

सरस्वती शिशु माध्यमिक विद्यालय भवन केशवाही का भब्य उद्घाटन समारोह

0Shares

सरस्वती शिशु माध्यमिक विद्यालय भवन केशवाही का भब्य उद्घाटन समारोह किया गया।

शहडोल 17 अगस्त 2024

यस न्यूज़ प्रतिनिधि चेतराम शर्मा


विधायक मद एवं जन सहयोग से निर्मित सरस्वती शिशु माध्यमिक विद्यालय भवन केशवाही काआज दिनांक 17/8/2024 को दोपहर में 12:00 बजे अतिथियों के द्वारा पूजन, अर्चन के बाद शिलालेख में लगे पट को श्रीमती मनीषा सिंह विधायक जयसिंह नगर के द्वारा पर्दा हटाकर अनावरण कर भवन का लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण के बाद विद्यालय परिसर के सामने मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर केशवाही जिला शहडोल मध्य प्रदेश के द्वारा भवन का लोकार्पण के बाद मंचीय कार्यक्रम किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता ,मां सरस्वती जी और ओम के छाया चित्र के सामने द्वीप जला कर पुष्पहार छाया चित्रों में चढ़ाकर पूजन किया गया, अतिथियों को मंचासीन किया गया।

मुख्य अतिथि –डॉ आनंद राव जी क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती मध्य क्षेत्र।
अध्यक्षता– लोक प्रिय विधायक जैतपुर जय सिंह मरावी जी
विशिष्ट अध्यक्ष-लोक प्रिय विधायिका श्रीमती मनीषा सिंह विधायक जयसिंहनगर, जिला अध्यक्ष ग्राम भारती शहडोल
विशिष्ट अतिथि — डॉक्टर देवेंद्र राज चतुर्वेदी जी प्रांत प्रमुख वनांचल शिक्षा सेवा न्यास महाकौशल प्रांत, राम शिरोमणि शर्मा जी विभाग समन्वयक सरस्वती शिक्षा परिषद शहडोल, इंजीनियर पुष्पेंद्र पटेल जी जिला सचिव ग्राम भारती शहडोल , थालमणि गुप्ता जी प्रोप्रा. घनश्याम वस्त्रालय केशवाही जमीन दाता, महावीर शर्मा जी जिला समन्वयक ग्राम भारती शहडोल , रवि कुमार रजक जी सरस्वती शिक्षा परिषद जिला शहडोल , राजेंद्र मिश्रा जी विभाग वनांचल शिक्षा सेवा न्यास शहडोल एवं रीवा विभाग समन्वयक, उपेंद्र प्रताप सिंह जी पूर्व संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर केशवाही , शीवन लाल गुप्ता जी दान दाता, शैलेंद्र प्रताप सिंह जी सरस्वती शिशु मंदिर केशवाही के व्यवस्थापक, रामजी दास जी कसौधन (गोपाला) संरक्षक सदस्य ग्राम भारती शहडोल एवं पूर्व छात्र सरस्वती शिशु मंदिर केशवाही, हर्ष प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बुढ़ार, भाजपा के वरिष्ठ काशी प्रसाद शर्मा जी, श्री मति देवकी सिंह सरपंच केशवाही, सरपंच जमुनिहाँ नारायण सिंह, चेतराम शर्मा समाज सेवी अध्यक्ष मरखी देवी समिति जमुनिहाँ केशवाही, आचार्य तीरथ प्रसाद शुक्ल मरखी देवी, सुरेश गुप्ता केशवाही सभी को मंचासीन कर स्वागत में शाल, पुष्प, श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

सरस्वती शिशु मन्दिर केशवाही के प्रधानाचार्य भगवत प्रसाद मिश्र, शिव कुमार पटेल आखेटपुर, सिद्धनाथ गुप्ता चितराँव, कामता प्रसाद पटेल उकसा, सुरेश पटेल नागौडी, नागेन्द्र पटेल जिला क्रीड़ा प्रभारी ग्राम भारती शहडोल, सुरेश सोनी आचार्य, जय प्रकाश गुप्ता आचार्य, पिंटू प्रजापति आचार्य, पूजा सोनी आचार्या, संतोषी सोनी आचार्या, ऊषा सिंह कंवर आचार्या, अमरतिया साहू आचार्या,सीता सिंह भृत्या, राजीव पाण्डेआचार्य फुनगा,
स्टॉफ के कर्मचारियों को भी शाल श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

आचार्य तीरथ प्रसाद शुक्ल के द्वारा स्वागत भाषण तथा प्रस्तावना प्रस्तुत की गई ,जिसमें कहा गया सरस्वती शिशु मंदिर केशवाही विद्यालय की स्थापना जुलाई 1992 में हुई थी। विद्यालय की स्थापना से संस्थापक सदस्य शिवप्रसाद तिवारी ,चेतराम शर्मा , डॉक्टर रामपाल पांडे विक्रम प्रताप सिंह ,श्रीमती सुनीता सोनी ,एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर स्थापना में अहम भूमिका है,32 वर्षों से लगातार ग्राम वासियों के सहयोग से हजारों भैया – बहनों का जीवन में प्रकाश पुंज स्थापित हुआ , प्रथम प्रधानाचार्य स्व.रामकृष्ण समदरिया के साथ- साथ तीरथ प्रसाद शुक्ल समस्त प्रधानाध्यापक समस्त आचार्य परिवार के अथक प्रयास से इस स्तर तक पहुंचने पर सफलता प्राप्त हुआ, इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्र प्रशासनिक सेवा, सामाजिक क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं , वर्तमान में भूमि दान थालमणि गुप्ता जी एवं धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गुप्ता सुपुत्र रामजी दास जी के द्वारा समर्पण से , दो एकड़ दो डिसमिल भूमि सरस्वती विद्यालय के लिए दान में दी गई । पूर्व विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह के द्वारा विधायक मद से 8 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी ,आज वह वर्तमान में जयसिंह नगर क्षेत्र के विधायक तथा जिला अध्यक्ष ग्राम भारती शहडोल के हैं। समाज के द्वारा वा पूर्व छात्रों के द्वारा लगभग 3 लाख से अधिक राशि प्राप्त हुई इन्हीं राशि से आज विद्यालय भवन बनकर तैयार हुआ ,वर्तमान में प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मिश्र जी हैं, दीदी 4 है , भृत्या एक है ,आचार्य पांच हैं, कुल छात्र संख्या 208 हैं,विद्यालय परिवार की ओर से आप सभी का स्वागत बंदन है।

मुख्य अतिथि डॉ आनंद राव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत , जनपद पंचायत तथा विधायक जी इस परिसर के विकास के लिए और व्यवस्था के लिए बाउंड्री वॉल के लिए वृक्ष लगाकर या दीवाल बनाकर, किए जाने की आवश्यकता है, विद्यालय परिवार की व्यवस्था अच्छी हो सके इसके लिए यहां ग्राउंड बहुत जरूरी है, ग्राउंड होने से बच्चों को खेलने कूदने के लिए दिक्कत नहीं होगी ,कोई फंक्शन भी किया जाए तो व्यवस्था हो सकता है, इसलिए खेल का मैदान के लिए व्यवस्था करनी पड़ेगी , जो जन सहयोग और शासन के सहयोग से हो सकता है किया जाए, तथा विधायक जी जैतपुर से 15 लाख रुपए की मांग की गई।
विशिष्ट अध्यक्ष –विधायक श्रीमती मनीष सिंह ने अपने सारगर्वित उद्बोधन ने कहा की पुष्पेंद्र पटेल इंजीनियर के विशेष एक्टिव होकर कार्य करने पर आज यह भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका लोकार्पण किया गया है, इस विद्यालय के बन जाने पर अंधकार से उजाले की ओर बच्चे आगे बढ़ेंगे ,सभी को इस परिसर के विकास में लगकर कार्य करने को कहा ।
अध्यक्षता कर रहे जैतपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक जय सिंह मरावी जी ने अपने उत्पादन में कहा कि यह भवन विधायक श्रीमती मनीषा सिंह के द्वारा ₹800000 रुपये की स्वीकृत की गई थी और आप सब लोगों के जन सहयोग से विद्यालय परिवार के सहयोग से नयी स्कूल बन कर तैयार हो गया है इस स्कूल में जो लोग सहयोग प्रदान किया उन सभी को मेरे तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने आगे कहा की मुख्य अतिथि ने मेरे से 15 लाख रुपए की मांग की गई है ,इस परिसर के विकास के लिए तो मैं इस वर्ष इस परिसर के विकास के लिए अपने मद से पांच लाख रुपये दे रहा हूँ । अगले वर्ष 10 लाख रुपए मेरे द्वारा दिया जाएगा। उपस्थित जन समूह के द्वारा ताली बजा कर अभिवादन किया गया।
जनपद पंचायत बुढ़ार के उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह ने आभार प्रकट किया।
मंच का संचालन राम जी दास गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी अतिथियों को कार्यक्रम में पधारे ग्राम के वरिष्ठ जन, स्कूल के बच्चों को , सभी को स्वल्पाहार के बाद भोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित— समस्त अतिथियों, विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य, बच्चों, इस कार्यक्रम में कार्य करने वाले सहयोगी गण, वरिष्ठ नागरिको, पुलिश बल एवं पत्रकार की उपस्थिति रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *