खेत तालाब में डूबने से तीन किशोरियों की हुई मौत
भगोहर बडेरा संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भगोहर के ग्राम बडेरा में बने खेत तालाब में नहाने गई तीन किशोरिया की मौत तालाब में डूबने से हो गई मिली जानकारी के अनुसार मन बत्ती पिता कमलभान सिंह 8 वर्ष खुशबू उर्फ पिता वंशपति सिंह 10 वर्ष वह रीता उर्फ सती अनुसुइया पिता सत्यदेव सिंह 12 वर्ष 3 निवासी ग्राम बडेरा ग्राम पंचायत भगोहर चौकी पथरौला 9:30 बजे के लगभग घर से बिना किसी जानकारी दिए चली गई थी जो गांव से बाहर बने मुन्ना लाल तिवारी के खेत तालाब में नहाने के लिए घुसी हुई थी वह डूब जाने के कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी लगभग 3:00 बजे के लगभग गांव के चरवाहों द्वारा उनकी लाश को तैरते हुए देखा गया वह परिजनों को जानकारी दी गई