*खेत में धान की रोपाई करने गई महिलाओं के साथ मारपीट*
*सीध संजीव गुप्ता की खास रिपोर्ट*
सीधी जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं पर कुल्हाड़ी और फवडा से हमला एक महिला के हाथ का बाजू से कुल्हाड़ी का गंभीर जख्म दूसरे महिलाओं के कमर में आई चोट गंभीर हालत में उपचार के लिए परिवाजन जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
खेत में धान की रोपाई करने गई महिलाओं पर चार लोगों ने धारदार हथियारों सहित लाठी डंडे से की मारपीट शिकायत के बावजूद भी बहरी पुलिस मामले में नहीं कर रही है निपक्ष कार्यवाही पीड़ितों आरोप बहरी थाना क्षेत्र के मेडिका गांव का है पूरा मामला