भाई बहन नाला कि विशाल कावड़ यात्रा पहुंची अंजनिया.
रिपोर्टर अभिलाषा पटेल
मंडला /अंजनिया सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में शिव के भक्तो में अटूट आस्था देखने को मिल रही है l उक्त क्रम में मंडला जिले के भाई बहन नाला से एक विशाल कावड़ यात्रा शुक्रवार को मंडला पहुंची जहाँ महाराजपुर संगम में रात बिताकर सुबह कावड़ में जल रख पैदल यात्रा कऱ शनिवार को शाम 5:00 बजे अंजनिया ग्राम आई जहां कवाड़ियों का ग्राम वासियो ने जोरदार स्वागत किया l इस दौरान कावड यात्रा अंजनिया के सामुदायिक भवन में रात गुजारी l और यहां वह रविवार की सुबह होती ही भाई बहन नाल के लिए निकल पड़ी l जहाँ वह सिजौरा पहुंच अगले दिन सावन सोमवार को डीजे की धुन पर थिरक भाई बहन नाला के शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया l
*कावड़ यात्रा में, 60 युवा शामिल*?
बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भाई -बहन-नाला, टिकरा टोला मुरकुटा,भीम डोंगरी, मंगली के युवा सुशील बंजारा, लोकेश बंजारा, अखिलेश धुर्वे,अनुराग मूलचंदानी, प्रथम नामदेव, ऋषि सिंगौर के अलावा ऐसे तकरीबन 60 युवा इस कावड़ यात्रा में शामिल है, वहीं इस कावड़ यात्रा में सुनील शिवहरे , नारायण बंजारा दीपक बंजारा से टोली को भरपूर सहयोग मिल रहा है l