चोरी कि वारदातो में अंकुश नहीं :-कोतवाली थाना क्षेत्र से कैमरा तों कुठला थाना क्षेत्र से बाइक ले उड़े चोर - YES NEWS

चोरी कि वारदातो में अंकुश नहीं :-कोतवाली थाना क्षेत्र से कैमरा तों कुठला थाना क्षेत्र से बाइक ले उड़े चोर

0Shares

कटनी। जिले में लगातार हो रही चोरी कि घटनाओ ने जिलेवासिओ कि नींद उड़ा दीं है। एक क़े बाद एक हो रही चोरी कि वारदातों ने जिलेवासिओ में भय उतपन्न कर दिया है। कटनी पुलिस लगातार हो रही चोरी कि घटनाओ में एफ. आई. आर तों कर रही है। परन्तु चोरी कि वरदातो में अंकुश लगाने में विफल नजर आ रही है।

कुठला थाना क्षेत्र से चोर बाइक तों कोतवाली थाना क्षेत्र से कैमरा लेकर चोर चम्पत हो गए है। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार कुठला थाना क्षेत्र क़े पन्ना मोड़ क़े समीप से मंगलवार को अंकित पटेल पिता मोहनलाल पटेल किसी काम से पन्ना मोड़ क़े समीप गए हुए थे। तभी अज्ञात चोर उनकी बाइक लेकर चम्पत हो गए है।वही गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र क़े आजाद चौक से चांडक चौक से बीच मनोज कुमार गर्ग पिता स्वर्गीय अश्विनी गर्ग उम्र 59 वर्ष का निकोंन कम्पनी का कैमरा अज्ञात चोर ले उड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *