तहसीलदार जैतपुर ने अतिक्रमण किया भूमि को कराये मुक्त - YES NEWS

तहसीलदार जैतपुर ने अतिक्रमण किया भूमि को कराये मुक्त

0Shares

ग्राम रजबांध के खसरा नम्बर 399 रकबा 6.038 हेक्टेयर के अंश भाग में किये गए अतिक्रमण को जैतपुर के तहसीलदार ने जे. सी. बी. मशीन से अतिक्रमण को मुक्त कराया।

शहडोल 08 जुलाई 2024

यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमगाँव के ग्राम रजबांध में कुछ लोगों के द्वारा अराजी खसरा नं. 399 रकबा 6.038 में सेमरिहा चौराहा के पास अनूपपुर रोड के बगल से अतिक्रमण किया गया था जिसे तहसीलदार जैतपुर दल बल के साथ आकर जमीन में किये गये अतिक्रमण को जे. सी. बी. मशीन चलवा कर मुक्त कराया गया।

दिनांक 08 /08/2024 को समय 2:58 पी. एम. पर ग्राम रजबांध की अराजी खसरा नं. 399 रकबा 6.038 हे. के अंश भाग में किया गया अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में कार्यालीन पत्र क्रमांक 200 एवं प्र. क्र. 201/ प्र वा/बन्द/2024 आदेश दिनांक 31/07/2024 के पालन में तहसीलदार जैतपुर ,नायब तहसीलदार चन्नौडी ,पुलिस बल केशवाही, एवं पंचायत विभाग की मौजूदगी में उपरोक्त अराजी में किए गए अतिक्रमण को जे.सी.बी.मशीन के द्वारा मौके से बेदखल कर ,अतिक्रमण मुक्त कराया गया । अतिक्रामक कोमल पिता गोडई दास महरा का बाडी, विजय पिता धनुषधारी अगरिया एवं गेंद लाल उर्फ लल्लू पिता तीरथ महरा का दोनों का मकान हटा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाते वक्त उपरोक्त तीनों अतिक्रामक मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *