मड़वास पुनसान घर में मिला दुर्लभ वन प्राणी पैगोलिन वन विभाग में किया रेस्क्यू ऑपरेशन - YES NEWS

मड़वास पुनसान घर में मिला दुर्लभ वन प्राणी पैगोलिन वन विभाग में किया रेस्क्यू ऑपरेशन

0Shares

मड़वास पुनसान घर में मिला दुर्लभ वन प्राणी पैगोलिन वन विभाग में किया रेस्क्यू ऑपरेशन

मझौली मड़वास संजीव गुप्ता की रिपोर्ट

मझौली मामला मझौली थाना के ग्राम पंचायत मड़वास के वार्ड क्रमांक 4 में दिलीप सिंह नन्हे के घर पर दुर्लभ वन प्राणी पैंगोलिन नमक जीव मिला घर के सुनसान कमरे में रात करीब 8:00 बजे दिलीप सिंह की पत्नी खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने पीछे वाले कमरे में गई तो देखा कि कमरे में ऊपर वाले अटारी में अद्भुत जीव दिख रहा है दिलीप सिंह नन्हे के पत्नी ने अपने घर के बुजुर्ग व्यक्तियों को जानकारी दी बताया कि अंदर वाले कमरे में कोई अजीब सा जानवर है दिलीप सिंह के बड़े भाई तोशी सिंह द्वारा स्थानीय सरपंच लक्ष्मी राम भजन जायसवाल को दी सरपंच वन विभाग मड़वास को जानकारी दी जानकारी मिलने के पश्चात वन विभाग की टीमों के स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर पैंगोलिन जीव को पकड़ लिया गया वन विभाग की टीम रेंजर संजीव रंजन डिप्टी राजबहोर पटेल बीट गार्ड संदीप सोनी द्वारा सकुशल पैंगोलिन जीव को जंगल में छोड़ दिया गया है वन विभाग के रेंजर संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पैंगोलिन जीव जहरीला नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार का मनुष्य के ऊपर हमला हुआ नुकसान नहीं पहुंचता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *