पौराणिक दार्शनिक स्थल में मन्नते माँगने पर भैरों बाबा पूरी करते हैं मांग - YES NEWS

पौराणिक दार्शनिक स्थल में मन्नते माँगने पर भैरों बाबा पूरी करते हैं मांग

0Shares

ग्राम पंचायत कुडेली के सांडामार पौराणिक दार्शनिक स्थल में मन्नते माँगने पर भैरों बाबा पूरी करते हैं मांग।

शहडोल 06 अगस्त 2024

यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा


ग्राम पंचायत कुडेली थाना जैतपुर जिला शहडोल ( म.प्र.) में एक पौराणिक, धार्मिक , रमणीक ,नदी किनारे स्थल है । इस स्थल में धार्मिक आयोजन कृष्ण जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी नवरात्रि में श्री दुर्गा जी की पूजन जन सहयोग से किया जाता है यह स्थान बहुत पुरातन है यहां पर कभी मंदिर रहा होगा ,उसका भी अवशेष मिल रहे हैं यहां पर पड़े पत्थरों में कई तरह की कलाकृतियां वाले पत्थर हैं, पूरे पत्थरों का एक छोटा सा कमरा भी बना दिया गया है, उन पत्थरों में साफ-साफ दिखता है कलाकृतियां कितनी सुंदर बनी है,ऐसा लगता है, यह कलाकृति कलचुरी टाइम का हो सकता है। यहां पर शासन की राशि से वाउन्डरी वाल,एक हैण्ड पम्प, एक भवन बना दिया गया है और एक मंच बनाया गया है।भवन में आने जाने वालों को ठहरने की व्यवस्था है, कोई कार्यक्रम होता है तो मंच भी बना है उसमें कार्यक्रम किया जाता है, यहां पर अभी शिवलिंग बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित है, श्री बजरंग बली अभी का बनाया हुआ है।इस स्थान में मुख्य रूप से भैंरों बाबा का पूजन होता है ।

यहां पर निवासरत पांडा हरी लाल यादव निवासी ग्राम बिछिया जिला शहडोल के और ब्रज लाल चौधरी निवासी कुडेली दोनों के द्वारा बतलाया गया यह स्थान में भैरव बाबा का पूजन -अर्चना किया जाता है इस स्थान पर पत्थरों में आकृति बना है जिसमें हारमोनियम, चौखट, दरवाजा , कछुआ बनी थी ,जो आज यहां से विलुप्त होते जा रहा है, इस स्थान को लोगों ने बताया यह स्थान बहुत पुरातन है जब से देखा गया तो पत्थरों का ढेर था, जिसमें कला कृतियाँ और मूर्तियां बनी हुई है यही देखा गया इसके आगे की जानकारी नहीं है। ऐसा कहा जाता है की ग्राम में जब कभी कोई दुःख आता है, तब लोग यहाँ आकर पूजा पाठ करते हैं उनकी मन्नते पूरी हो जाती। कोई भी ब्यक्ति यहाँ आकर मन्नते मांगते हैं, उनकी मन्नते पूरी होने पर यहाँ श्री सत्य नारायण की कथा सुनते हैं , कोई भंडारा करते हैं, कोई नारियल ही फोड देते हैं।

सत्यभान सिंह ग्राम पंचायत कुडेली के प्रतिष्ठित नागरिक है, यहाँ के सरपंच के पति है ,इनसे चर्चा किया गया और इस स्थल के धरोहर को संजो कर रखे जाने की ब्यवस्था किया जाये तथा इस धार्मिक परिसर के लिए क्षेत्रीय कमेटी का गठन कर दिया जाये जिससे इस परिसर का विधिवत विकास होना शुरू हो जायेगा, सत्यभान सिंह ने कहा क्षेत्रीय लोगों के सहमति के लिए बैठक की जायेगी जो निर्णय होगा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *