*जिला संवाददाता – पंकज तिवारी कटनी*
कलेक्टर *श्री दिलीप कुमार यादव जी* के द्वारा समय- सीमा बैठक में जर्जर और क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के दिए गए निर्देश के बाद गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित पुरवार स्कूल में जर्जर भवन को हटाया जा रहा हैं ।स्कूल की जर्जर शाला भवन को नगर निगम के अमले द्वारा जे सी बी मशीन लगाकर भवन को गिराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। ताकि कोई अप्रिय घटना या हादसा न हो ।