जनपद भदोही
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
दिनांक-05.08.2024
*◆जनपद के रास्ते मादक पदार्थ तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*◆थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा जनपदीय बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान मिली महत्वपूर्ण सफलता*
*◆ट्रक वाहन में छिपा कर ले जा रहे 05 प्लास्टिक की बोरियों में कुल-67.482 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए बरामद*
*◆बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये*
*◆अपने आर्थिक, भौतिक लाभ के उद्देश्य से उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर जौनपुर में महंगे दाम पर बिक्री करने के था फिराक में*
*◆पुलिस की सतर्कता व लगातार की जा रही सघन चेकिंग से गांजा तस्कर का मिशन हुआ फेल*
*◆अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता व आपराधिक इतिहास के संबंध में की जा रही विस्तृत जानकारी*
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-05.08.2024 को प्रातः धौरहरा-जौनपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा गांजा तस्कर के कब्जे से ट्रक वाहन में छिपाकर ले जा रहे 05 प्लास्टिक की बोरियों में 65 पैकेट *कुल-67.482 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा कीमती करीब 17 लाख रुपए* बरामद किया गया है।
बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की *कुल अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये* है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा गांजा तस्कर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
*पूछताछ में खुले राज-*
गिरफ्तारशुदा गांजा तस्कर द्वारा बताया गया कि वह उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर ट्रक वाहन में छिपाकर चोरी छिपे जनपद जौनपुर में महंगे दाम पर गांजा बिक्री करने के फिराक में था। गांजा बिक्री से प्राप्त धन का उपयोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति में करता है। पुलिस से बचने के लिए ट्रक वाहन में लदे स्टील की चादरों के बीच में गांजा छुपाया था।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता*
राकेश गिरी पुत्र देव कुमार गिरी निवासी कोटीगांव गोसाईपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष
*यह हुई बरामदगी*
ट्रक वाहन में छिपाकर ले जा रहे 05 प्लास्टिक की बोरियों में 65 पैकेट *कुल-67.482 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा कीमती करीब 17 लाख रुपए* बरामद।
बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की *कुल अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये*
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक भदोही, अश्वनी कुमार त्रिपाठी उ0नि0 विष्णु कांत मिश्रा, उ0नि0 बृजेश कुमार राय, मुख्य आरक्षी अमित कुमार गुप्ता, आरक्षी उमेश कुमार, आरक्षी श्री राम सरोज, आरक्षी अंकुश भारती व महिला आरक्षी नीतू गिरी थाना व जनपद भदोही