मित्रता दिवस पर मित्रो ने किया पौधा रोपण
गाडरवारा । शासकीय चिकित्सालय परिसर एवं महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज ,तालाब परिसर, शमशान घाट परिसर में मित्रता दिवस के उपलक्ष में मित्रो दौरा पोधा रोपड़ किया गया । मित्रता दिवस पर सभी मित्रो ने सामूहिक रूप से उत्साह के साथ वृक्षारोपण करते हुए संकल्प लिया कि समय समय पर हम सभी मित्र रोपित किये गए पौधों की देखभाल करते रहेंगे ताकि यह पौधें आगे चलकर फलदार एवं छायादार बने । सभी मित्रों ने एक एक पौधा रोपण कर एक पेड़ मित्र के नाम लगाया ।