दतिया में पत्रकारों ने किया पौधारोपण, 'एक पेड़ माँ' मुहिम को मिली सफलता - YES NEWS

दतिया में पत्रकारों ने किया पौधारोपण, ‘एक पेड़ माँ’ मुहिम को मिली सफलता

0Shares

दतिया: विकास वर्मा की रिपोर्ट।

‘एक पेड़ माँ’ के तहत झलकारी बाई सामुदायिक भवन, सीतासागर बाईपास पर आज पत्रकारों द्वारा एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोरी समाज के जिलाध्यक्ष पीएल लुहारिया भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को समर्थन प्रदान किया।

कार्यक्रम के तहत पत्रकारों ने फूल और फल के लगभग एक दर्जन से अधिक पौधे रोपे। अनुराग सिंह, पुलिस वाला न्यूज चैनल के पत्रकार, ने इस अवसर पर एक दर्जन पौधे दान किए, जिनकी पूजा और रोपण की विधि पूरी श्रद्धा के साथ की गई।

पौधारोपण में शामिल प्रमुख पत्रकारों में दीपक शर्मा, प्रदीप गोयल, राधा वल्लभ मिश्रा, राजीव मिश्रा, हनीफ खान, राजेंद्र पटवा, आशुतोष मिश्रा, रविदीप लिटोरिया, विकास वर्मा, नवल यादव, विकास सेन, भोला, जितेंद्र बुंदेला और संदीप पाठक शामिल थे।

इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया और समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया। पत्रकारों की इस पहल ने स्थानीय समुदाय में हरे-भरे भविष्य के लिए एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *