चार युवकों में से एक की मौत बापरे देखिए आखिर ए कैसे हुआ एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी, - YES NEWS

चार युवकों में से एक की मौत बापरे देखिए आखिर ए कैसे हुआ एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी,

0Shares

चार युवकों में से एक की मौत बापरे देखिए आखिर ए कैसे हुआ एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी।

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया- मानपुर सोन नदी में नहाने गए चार युवकों में से एक की डूबने से मौत,एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी।

सोन नदी में गुरुवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई है,घटना की जानकारी के बाद आपदा प्रबंधन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है,घटना इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चितरांव की है जहां के निवासी चार युवक समीप से बहने वाली सोन नदी में नहाने गए थे,जिसमे एक 17 वर्षीय एक युवक अखिलेश सेन पिता राजभान गहरे नदी में जाने से मौत हो गई है।

एसडीआरएफ जबलपुर को कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर उमरिया धरनेंद्र कुमार जैन ने घटना की जानकारी के बाद तत्काल एसडीआरएफ उमरिया की टीम को मौके के लिए रवाना किया है,इसके अलावा जबलपुर एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर पंहुचकर लापता युवक के शव को ढूढने के निर्देश दिए जाने के बाद जबलपुर की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

निष्कर्ष

ऐसे स्थानों में और बरसात के मौसम में प्रतिबंध लगाना चहिए ताकि ऐसे घटनाओं को रोका जा सके, बरसात के मौसम में आय दिन ऐसा होता रहता है इस लिए बरसात शुरु होने के पहले जिला प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए और जो न माने या उल्लंघन करे तो उचित कार्यवाही की व्यवस्था किया जाना चाहिए ताकि ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *