वंशमोर म्यूजिकल ग्रुप ने किया रफी नाइट का आयोजन
नपा अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने की संगीत कलाकारों की प्रशंसा
गाडरवारा । स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे वाले हाल में वंशमोर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर स्थानीय संगीत प्रेमियों ने एक शाम रफी साहब के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की । स्वरों के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी साहब के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए स्थानीय कलाकारों ने गीतों के माध्यम से स्वरांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने रफी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्थानीय संगीत प्रेमियों ने एक शाम रफी साहब के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति कर संगीत प्रेमियों को आनंदित किया है जिले के वरिष्ठ कलाकार आर एस मेहरा ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर महफिल में शमा बांधा । दारा सिंह चौहान ने याद न जाए बीते दिनों की , अंकुश साहू ने यूं ही तुम मुझसे बात करती हो गीत की प्रस्तुति दी,गजेंद्र पंड्या ने तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है, सूरज मेहरा ने चाहूँगा में तुझे सांझ सबेरे , राजेश विश्नोई ने नफरत की दुनिया को छोड़कर प्यार की दुनिया मे गीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। अन्य कलाकारों में मनीष काबरा, दिशा मेहरा,रति राय,ममता वर्मा, गिरिराज भट्ट, विनोद पटेल,अनिकेत नरवारे, चित्रदीप दुबे, मुकेश मेहरा, मनोज मिश्रा,दामोदर शर्मा,संतोष पटेल, भूपेंद्र कौरव ने देर रात तक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं की बहुत वाह वाही लूटी । संगीत संयोजन मे प्रयंक दीक्षित ने सिंथेसाइजर , अंतर्राष्ट्रीय कलाकार सीटू गुनेले ने आक्टोपेड, रूपेश चोखटिया ने तबला ओर ढोलक पर शानदार संगत दी, रफ़ी साहब की याद में आयोजित कार्यक्रम वाध्य यंत्रो के साथ लाइव चलता रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त रूप से राजेश विश्नोई सुबोध श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन आर एस मेहरा ने किया । एक शाम रफ़ी साहब के नाम कार्यक्रम की नगर में प्रशंसा की जा रही है ।