यस न्यूज़ गाडरवारा 7987441123
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गाडरवारा के द्वारा गाडरवारा सिटी सर्विलेंस प्लान हेतु दी गई 31 हजार रूपये सहयोग राशि
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले में विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थाना क्षेत्र में जनसहयोग के माध्यम से शहर के अधिक से अधिक क्षेत्रों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखने गुणवत्तापूर्ण सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाये जाकर क्षेत्र में होने वाले आपराधिक वारदातों,चोरी की घटना व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं । अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी द्वारा उक्त संबंध में सतत प्रयास जारी है । जिस संबंध में गत सप्ताह वेयर हाउस होटल,पेट्रोल पंप संचालक,लायंस क्लब, ज्वेलर्स, कपड़ा,ट्रेक्टर,इलेक्ट्रिकल्स,मोबाइल,किराना,केमिस्ट,हार्डवेयर के पदाधिकारी एवं गणमाननीय नागरिक नागरिक-पुलिस वार्ता आयोजित की गई थी । जनसंवाद में पुलिस द्वारा गाडरवारा नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने,यातायात नियमों के पालन,आपराधिक वारदातों,चोरी की घटना व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखने हेतु नगर के आवागमन के मार्गों व शहर के मुख्य चौराहों-तिराहों पर गुणवत्तापूर्ण सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाये जाने एवं थाना गाडरवारा में आधुनिक सी.सी.टी.व्ही. कंट्रोल रूम बनाये जाने हेतु आपेक्षित जनसहयोग की बात रखी गई थी । ज्ञात हो कि अब तक आमजन के सहयोग से करीबन डेढ़ लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की जा चुकी है । इसी तारतम्य में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गाडरवारा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौकसे,सचिव श्रीराम अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा एसोसिएशन की ओर से गाडरवारा सिटी सर्विलेंस प्लान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु 31हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई । उक्त संबंध में पुलिस द्वारा विशेषज्ञों की मदद से प्रारंभ में गाडरवारा नगर के आवागमन के मार्गों एवं नगर के मुख्य चौराहों कुल 16 स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले ANPR,PTZ,BULLET कैमरे तथा स्पीकर लगाये जाने एवं थाना गाडरवारा में जिला मुख्यालयों की तर्ज पर दो 75 INCH TV अनांउमेंट सिस्टम के साथ आधुनिक सी.सी.टी.व्ही. कंट्रोल रूम बनाये जाने हेतु प्लान तैयार किया गया है । जिसका फील्ड निरीक्षण कर क्रियान्वयन किया जा रहा है । नगर के आधुनिकीकरण एवं नगर के आवागमन के मार्गों व शहर के मुख्य चौराहों-तिराहों पर गुणवत्तापूर्ण सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं कंट्रोल रूम लगाये जाने हेतु नगर के सम्माननीय नागरिकों का सहयोग आपेक्षित है ।