मूंग उपार्जन संबंधी समस्याओ को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
मूंग खरीदी की तिथि बढ़ाई जाए – सुनीता पटैल
गाडरवारा । मूंग उपार्जन संबंधी समस्याओं को लेकर किसानों के हित में कांग्रेस ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कलावती व्यारे को सौपा । पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटेल, सुरेंद्र पटेल मझले भैया के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने मूंग खरीदी में हो रही विसंगतियो तथा घोर भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कृषकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की । कांग्रेस नेताओ ने भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए किसने की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग करते हुए कहा कि यदि शासन प्रशासन ने किसानोंन की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस आंदोलन करने मजबूर होगी । ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है वर्तमान में मूंग उपार्जन में कृषकों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । शासकीय खरीदी केदो पर कृषकों की मूंग फसल का उपार्जन नहीं हो पा रहा है निर्धारित तिथि तक केंद्रों के द्वारा मूंग क्रय न करने से हजारों कृषकों की मूंग विक्रय नहीं हो पाई है जिन किसानो की मूंग तलाई हो चुकी है उनके खरीदी देयक बिल केदो द्वारा अभी तक नहीं बनाए गए हैं बिल तत्काल बनाए जाएं । जिन किसानों की मूंग केंद्रों पर विक्रय हो चुकी है उनका समय सीमा में भुगतान नहीं हो पा रहा है । निर्धारित मापदंड पूर्ण करने के बाद भी किसानों की मूंग खरीदी में केंद्रों द्वारा परेशान किया जा रहा है मूंग खरीदी की तिथि में पर्याप्त समय वृद्धि करना नितांत आवश्यक है मूंग खरीदी की तिथि बढ़ाई जाए एवं जो विसंगतियां हैं उनका शीघ्र निराकरण किया जाए । ज्ञापन देने वालो में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, चीचली ब्लाक अध्यक्ष छोटे राजा कौरव, साईंखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह पटैल, राजेन्द्र राजोरिया ,झामर सरपंच सरदार सिंह ,पूर्व मंडी अध्यक्ष महेंद्र पटैल,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत तपा , बंटू गुप्ता अवदेश रूसिया , प्रकाश चोरासिया, सुरेन्द्र राव सिंह ,सतीश सैनी सुनील दुबे , सालीचौका नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन शुक्ला, पार्षद गोलू गुप्ता , सूरज राय, साईंखेड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोना भैया,राजा राम जी पटेल,एडवोकेट सत्यवति चौधरी ,प्रीतिमालवीय, उमा ठाकुर, पूजा कौरवकांग्रेस नेता जगमोहन गुर्जर,गिरजा शंकर कौरव, रोहित ढीमोलेराजेन्द्र पडयार ,हजारीलाल कौरवके के बम्होरी,आयुष जैन ,शरद साहू, शेलेन्द पटेल ,प्रदीप कौरव, धर्मेन्द्र मकारे ,राजेन्द्र वर्मा, प्रदीप पटेल,
राजेन्द्र कुमार कुशवाहा,डोलन सिंह कौरव, संदीप तिवारी,
कृष्ण कुमार कौरव ( सरपंच )आकाश कौरव शेलेश कौरव बरेली,रूद्रभान कौरव, मोनू यादव,शिव कुमार बाबा भाई तेंदुखेडा,गजेन्द्र कौरव, सोनु पटेल वगलई भरत जी खेरी , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पटेल, युवा कांग्रेस जिला सचिव मनीष कौरव , देवराज यादव ,राजदीप दुबे , चंकी दीक्षित, संजय कौरव सहित अनेको कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान प्रमुख रहे ।