रफी साहब की पुण्यतिथि पर नवरंग संगीत अकेडमी का मधुर संगीत कार्यक्रम
गाडरवारा । संस्कार पैलेस पानी की टंकी के पास 31 जुलाई को रात्रि 7,30 बजे से सुरों के सम्राट एवं आवाज़ के जादूगर और हमेशा संगीत प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहने वाले मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर नवरंग संगीत अकेडमी परिवार संगीत के माध्यम से रफी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये मधुर संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । गीत संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्तिथि की अपील की है ।