पटवारी अपने-अपने हल्का क्षेत्र में रहें, शिकायत न मिले, अन्यथा होगी कार्यवाही: कलेक्टर
कलेक्टर तरुण भटनागर ने तहसील ब्यौहारी कार्यालय का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
शहडोल। कलेक्टर तरुण भटनागर ने आज तहसील ब्यौहारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान में नामांतरण, नक्शा तरमीम, बटांकन, अभिलेख दुरूस्ती जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी विशेष रूचि लेकर राजस्व अभियान में कार्य करें कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की निराकृत प्रकरणों में आवेदक के हस्ताक्षर, तिथि व निराकृत प्रकरणों की सूचना भी
आवेदको को दे।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय ब्यौहारी में फाइलो को सुव्यवस्थित संधारित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान राजस्व महा अभियान में किये गए नामांतरण, सीमाकंन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, ई- केवाईसी, बटंवारे, नक्शा तरमीम के लंबित हल्केवार जानकारी, आरसीएमएस पोर्टल, बी-1 का वाचन जैसे राजस्व प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार ब्यौहारी से जानकारी प्राप्त तथा राजस्व प्रकरण लंबित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व महा अभियान में बेहतर कार्य करें जिससे कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रहें।
साथ ही कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने तहसील कार्यालय ब्यौहारी के सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की राजस्व महा अभियान में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा कार्य न करने वाले राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
https://forms.gle/aYm9fiucsdYmwF547
कलेक्टर ने पटवारी को निर्देश दिए की सभी पटवारी अपने-अपने हल्का क्षेत्र में उपस्थित होकर राजस्व के कार्य करें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत न मिले अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मन निधि योजना के पात्र हितग्राहियों के आवेदन भी लिए जाए। उन्होंने कहा कि नक्शा तरमीम हेतु पंजी का संधारण भी किया जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान में बेहतर कार्य करने के अन्य आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार, आर. आई. पटवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।