सवर्ण आयोग की मांग के लिए RBYS भदोही का आवाह्न

सबसे पहले शेयर करें

रिपोर्ट:नितेश उपाध्याय
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही के जिलाषयक्ष पंडित अम्बरीष तिवारी ने भदोही जनपद के समस्त सवर्णों से आवाहन किया है कि 24 तारीख को ज्ञानपुर जीआईसी में आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से समस्त भदोही जनपद के सवर्ण नेता एवम जनता एक मांग करें जिससे सवर्ण आयोग का गठन योगी सरकार में हो सके नही क्योकि सवर्णों को सबसे बड़ी उम्मीद भाजपा सरकार ही थी लेकिन पूर्व की सरकारों की तरह ही इस सरकार में भी सवर्णों को छला जा रहा है जिससे कि सवर्णों के मान सम्मान और इज्जत मर्यादा को तार तार करने का प्रयास हर वर्ग के लोग पूरे प्रदेश में करने का कार्य कर रहे है ओ बर्दास्त करने के काबिल नही है योगी सरकार जिससे कि जिले एवम प्रदेश में घटित हो तो रही सवर्णों ले ऊपर घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके जिस प्रकार से सवर्णों का उत्पीड़न और इज्जत को तार तार किया जा रहा है । उसी कड़ी में अभी ताजा ताजा उदाहरण औराई विधानसभा के भरतपुर समधा का मामला था जिस प्रकार से अनुसूचित जाति के कुछ लोगों ने एक सवर्ण को खंभे से बांधकर पीटा और इज्जत लेने का कार्य किया है इसे उदाहरण देते हुए आप सभी सवर्ण आयोग की मांग माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जरूर करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: