श्री सत्य साईं बाबा की साईरथ यात्रा का नगर में हुआ भव्य स्वागत
गाडरवारा । नगर में भगवान श्री सत्य साई बाबा जी का साईरथ एवं चरण पादुकाओं का आगमम हुआ भगवान की विशेष कृपा से नगरवासियो को साईरथ एवं चरण पादुकाओं के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा पलोटन गंज से साईरथ एवं चरण पादुकाओं की शोभा यात्रा निकाली जो पानी की टंकी, चावड़ी, चौकी, झंडा चौक,पुरानी गल्ला मंडी, पुराने बस स्टैंड से होती हुई सुखदेव भवन पहुची वहा यात्रा का समापन किया गया । झंडाचौक पर क्षेत्रीय विधायक परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने साईं रथ यात्रा चरण पादुकाओं का पूजन अर्चन कर क्षेत्रवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी । साईं रथ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया, सत्य साईं सेवा समिति के सदस्य रथ यात्रा में उत्साह के साथ चल रहे थे । सुखदेव भवन में शाम 6 बजे से देह पाठ ,भजन ,पादुका पूजन कार्यक्रम होता रहा एवं बाल विकास के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।