खजुराहो में ठगी का नया तरीका ATM से केश निकालने वाली जगह लगाई शीट - YES NEWS

खजुराहो में ठगी का नया तरीका ATM से केश निकालने वाली जगह लगाई शीट

0Shares

*खजुराहो में ठगी का नया तरीका ATM से केश निकालने वाली जगह लगाई शीट, रुपए फंसे तो कस्टमर को हुआ संदेह, वीडियो बनाकर किया वायरल*

गनेश रैकवार।

खजुराहो में ठगो ने धोखाधड़ी का नया तरीका ढूंढ निकाला है, ठगो ने एसबीआई के एटीएम मशीन में पैसे निकालने बाली जगह एक शीट को टेप में चिपकाकर लगा रखा था जिससे आपके खाते से पैसे तो कट जाएंगे लेकिन बाहर निकलेंगे नही और ऐसे ट्रक एटीएम के आसपास ही घूमते रहते हैं और कस्टमर एटीएम से जानें के बाद ठगी का शिकार हो जाता है।

दरअसल खजुराहो में आज सुबह लगभग 8 से 9 के बीच खजुराहो निवासी रामजी विश्वकर्मा और उनकी पत्नि ईशा जब खजुराहो के लोटस टेंपल होटल के पास मौजूद SBI एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे तो उनके अकाउंट से पैसे तो कट गए लेकिन पैसे बाहर नहीं निकले इसके बाद उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाली जगह में छानबीन की तो पाया कि वहां पर एक प्लास्टिक की सीट फसी हुई थी जिसमें टेप लगा था और उनके पैसे उसी सीट के अंदर मशीन के बीच में फंसे हुए थे जिसका उन्होंने पूरा वीडियो बनाया है

राम जी विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी ईशा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था जिसमें ठगो द्वारा कस्टमर को कैसे शिकार बनाया जाता है उसमें दिखलाया था इसलिए उन्होंने जब एटीएम मशीन की छानबीन की तो उसमें एक प्लास्टिक की सीट लगी थी और उसमे उनके 10 हजार रुपए फंसे हुए थे जिसे मैने सबूत के तौर पर पूरा वीडियो बनाया और बैंक कर्मचारियों से संपर्क करना चाहा पर किसी जिम्मेदार अधिकारी से मेरी बात नहीं हो पाई और जब में शिकायत करने एसबीआई ब्रांच में गया तो पाया कि आज आज बैंक की छुट्टी है तो बैंक मुझे बंद मिला इसके बाद मैं एसबीआई के कस्टमर केयर में शिकायत की है और उन्होंने शिकायत दर्ज करने के बाद बोला है कि आपके पास दोबारा कॉल वापस आएगा

एक्सपर्ट की मानें तो ठग प्लास्टिक या एल्युमिनियम शीट पर काली टेप लगाकर एटीएम में पैसे निकासी वाले भाग पर लगा देते हैं। कोई भी शख्स जब पैसे निकालता है तो पैसे एल्युमिनियम शीट में ही अटक जाते हैं। हालांकि ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते हैं, लेकिन मशीन से बाहर नहीं आते। एटीएम रूम से बाहर आने के बाद ठग शीट को हटाकर राशि निकाल लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *