काली प्रबंधक के मार्जिन रहे हैं ग्रामवासी
शहडोल ।
जिले के अन्तर्गत कई कालरी है जहा कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है और आसपास के ग्राम में धूल दस्ट से कई प्रकार की बीमारी ग्रामों में फ़ैल रही है
सबसे ज्यादा ये ग्राम प्रभावितकलरी के पास जो ग्राम है छिरिहटी नौगवा खन्नाथ बागवार करकटी जहा 100में हर 10 लोगो को धूल दास्ट्र खराब पानी से कई बीमारी फ़ैल चुकी है जिसका खामियाजा ग्राम वाशी झेल रहे है
लगता है घंटो जामकालरी प्रबन्धक की मनमानी की कहनी पूरे जिले में है जहा रोज घंटो जाम लगा रहता है पुलिस प्रशासन भी इस मामले में कोई ध्यान नहीं देता जिसका खामियाजा नगर के लोगों को झेलना पड़ता है। हमरे कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अभिषेक से पूछा गया कि तो उनका जवाब था कि कई बार हम कालरी प्रबन्धक के अवगत कराया गया है और अब आंदोलन होगा अगर कालरी प्रशासन ध्यान नहीं देता तो
अविनाश शर्मा की रिपोर्ट