देवलोंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हत्या के 04 आरोपियों को 36 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

सबसे पहले शेयर करें

शहडोल 17/10/2021

शुभम् सिंह बिसेन

पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य के कुशल मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर व निरी. श्री के. एन. बंजारे के नेतृत्व मे थाना देवलोंद पुलिस टीम के द्वारा हत्या के आरोपियों को घटना के 36 घण्टे के अंदर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

क्या थी घटना?

थाना देवलोंद जिला शहडोल अंतर्गत दिनांक 15.10.21 को रात्रि लगभग 09.00 बजे पी.सी. चौराहा पर अरूण कुमार सोनी की किराना की दुकान मे अरूण कुमार सोनी व उनका पुत्र अतुल सोनी उपस्थित थे दुकान पर पंकज कुमार बैस, संदीप सिह बैस, विराट सिहं, मोनू खान चारो युवक आकर सिगरेट मागे जब अरूण कुमार सोनी के द्वारा सिगरेट के पैसे मांगे गये तो युवको द्वारा सिगरेट का पैसा न देते हुये गाली गलौज की गयी जिस पर अरूण कुमार सोनी व उनके पुत्र अतुल कुमार सोनी द्वारा गाली देने से मना किया गया जिस पर पंकज कुमार बैस, संदीप सिंह बैस, विराट सिंह, मोनू खान के द्वारा अरूण कुमार सोनी से हाथ मुक्का लात से सीना व पेट मे मारपीट की गयी बीच बचाव करने गये अतुल सोनी के साथ भी चारो युवको के द्वारा मारपीट की गयी। हल्ला गोहार करने पर चारो युवक सतखुरी जंगल की ओर भाग गये। मारपीट से अरूण कुमार सोनी की मृत्यु अस्पताल उपचार के दौरान हो गयी अतुल सोनी के द्वारा थाना देवलोंद मे सूचना दिये जाने पर सभी आरोपियों के विरूद्ध मारपीट एवं हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियो की पता तलाश प्रारम्भ की गयी जो उपरोक्त चारो आरोपियों को कड़ी मशक्कत व सूझ बूझ से घेरा बंदी कर वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल निर्देशन में घटना के 36 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया ।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान…..

संपूर्ण कार्यवाही में निरी० कमल नारायण बंजारे, अनिल पटेल, जे.पी. शर्मा, उप निरी विजय सिंह, विजेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह, सउनि० एहसान खान, गजेन्द्र सिंह, सुशील कुमार तिवारी, आर० उदय रावत, धीरेन्द्र भदौरिया, विनोद तिवारी, हिमवंत मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, मुकेश बघेल, प्रदीप द्विवेदी, अनिल गौतम, मनोहर ओसारी, दिव्य प्रकाश, मनीष सिंह, जितेन्द्र मंडलोई, सौरभ मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, अजीत यादव, अजय उपाध्याय, सुखेन्द्र त्रिपाठी एवं सत्यप्रकाश मिश्रा का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा घटना के खुलासे मे लगे टीम को पुरुस्कृत करने हेतु घोषणा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: