मोर्हरम,ताजिया जुलूस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेई अभिषेक प्रजापति ने सुरियावां क्षेत्र में किया निरिक्षण - YES NEWS

मोर्हरम,ताजिया जुलूस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेई अभिषेक प्रजापति ने सुरियावां क्षेत्र में किया निरिक्षण

0Shares

*जनपद भदोही*
दिनांक-17.07.2024
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ

आज दिनांक-17.07.2024 को मोहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस व पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत अभिषेक प्रजापति, जेई सुरियावां के कुशल निर्देशन में सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ताजिया जुलूसों के साथ व मार्गों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर उन्हें भली-भांति अवगत कराया जा रहा है कि जुलूसों/अखाडों में प्रतिबन्धित हथियारों तलवार, चाकू, भाला आदि का प्रदर्शन न किया जाए। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से ताजिया जुलूस की पुलिस द्वारा सतत् निगरानी की जाएगी। पुलिस मित्र व सिविल डिफेंस के सदस्य सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करेंगे। सभी प्रमुख स्थानों पर सादे वस्त्रों में एल.आई.यू. पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।
सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
मोहर्रम पर्व पर परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *