विधायक कलेक्टर , सीईओ,ने विद्या वन का फीता काटकर किया शुभारंभ, रोपित किए गए पौधे सुरक्षा का लिया जिम्मा, - YES NEWS

विधायक कलेक्टर , सीईओ,ने विद्या वन का फीता काटकर किया शुभारंभ, रोपित किए गए पौधे सुरक्षा का लिया जिम्मा,

0Shares

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया– जिला मुख्यालय के शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीौलेंस के
अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह,

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने फीता काटकर विद्या वन का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी.वी. सोंधिया शिक्षक, शिक्षिकाओ, छात्र छात्राओं ने फलदार पौधों का रोपण किया एवं उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *