भदोही। नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ
दिनांक-09.07.2024 को थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत दो युवतियों के साथ 04 आरोपियों द्वारा छेड़खानी करने की घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही मु0अ0सं0-64/2024 धारा 74 भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चौरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-13.07.2024 को छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास करने के कुल-04 आरोपियों 1.इरफान पुत्र फुतुन 2.अनीश पुत्र सलाऊ 3.रफीक पुत्र रहमत निवासीगण अठगोड़वा थाना चौरी जनपद भदोही 4.इरफान छोटा पुत्र रहमत शेख निवासी जगरनाथपुर थाना चौरी जनपद भदोही को कन्धिया फाटक के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।