बस्ती फोकट टोला का ग्राम धनौरा से पहुँच मार्ग बंद।शहडोल 13 जुलाई 2024।यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा।ग्राम पंचायत धनौरा जनपद पंचायत बुढ़ार जिला शहडोल ( म.प्र.) का मामला सामने आया है। फोकट टोला ग्राम पंचायत धनौरा का वार्ड है, यहाँ लगभग 300 हरिजन लोगों का निवास है और लगभग 30 घर है । लगभग 50 वर्षों से इस मोहल्ले के लोगों का आना जाना फॉरेस्ट के जमीन से होता हुआ धनौरा पहुंचा करते थे जहाँ छोटे बच्चों को प्राथमिक विद्यालय जाना, लोगों को पंचायत कार्यालय जाना आदि आवागमन का कार्य होता आ रहा था।कुछ दिन पहले फॉरेस्ट विभाग के द्वारा फॉरेस्ट के जमीन मे फिनिसिंग तार से घेरा कर पुराने रास्ते को बंद कर एक गेट भी लगा दिया गया है और अंदर पौधे भी लगा दिया गया आम लोगों को अंदर जाने से मना कर दिया गया है। फॉरेस्ट के जमीन के अंदर एक मुनारा तोड़ कर लोगों के आने जाने के लिए रास्ता दिया गया है, जिसमे सरपंच के पहल पर कुछ लोगों के मदद से रास्ता बनाया गया है, नयी मिट्टी डाली गई है जिससे रास्ते में बहुत कीचड़ है बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है, लोगों का आवागमन भी नहीं हो पा रहा है।आज दिन शनिवार को सरपंच पति चंद्र शेखर सिंह धनौरा के साथ दोपहर में तीन बजे स्पॉट पर जाकर देखा गया और फोकट टोला के निवासियों से बातचीत हुई, जिसमे लोगों के द्वारा सर्व सम्मत से शासन के द्वारा रोड पहुँच मार्ग दो किलो मीटर धनौरा तक बनाई जाये जिससे हमारे बच्चे स्कूल जा सके और हम लोग भी आवागमन कर सके, पीने की पानी की समस्या और सार्वजनिक निस्तार के लिए तालाब बनाये जाने की बात कही गई।सरपंच श्री मति सुनीता बाई , सचिव सूर्य कान्त चंद्रा ने इस समस्या के समाधान के लिए ग्रेवल रोड बनाये जाने की बात कही और शासन अबिलम्ब इस रोड को बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर समस्या का समाधान के लिए सहयोग करने की बात कही।मौक़े पर ये रहे उपस्थित-चंद्र शेखर सिंह, राजू चौधरी, साधू लाल चौधरी, बबलू चौधरी, हेत राम चौधरी, रोहित चौधरी, विष्णु चौधरी, श्री मति बेला बाई चौधरी, सूरजदीन चौधरी, सिया राम चौधरी, टीकम चौधरी, तुलसी चौधरी, राम दुलारे चौधरी, श्री मति जानकी चौधरी, श्री मति उमा चौधरी, श्री मति बसंती बाई चौधरी, लाला प्रसाद चौधरी आदि लोग थे।