*✍🏻 पत्रकार- शुभम तिवारी *
*तिलखन गांव में खड़हर टोला कि तरफ जाने वाले रास्ते में बच्चों से भरा स्कूल का वाहन पलटा, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे, कुछ बच्चे हुए मामूली रूप से घायल..*
🛑 *रीवा : बैकुंठपुर से बड़ी ख़बर है*
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलखन के खड़हर टोला में आज सुबह एक स्कूल वाहन जो बच्चों को लेकर स्कूल तरफ जा रहा था, अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत में जा पलटा,
दुर्घटना ग्रस्त वाहन जो जेंटल सेफर्ड स्कूल बैकुंठपुर का बताया जा रहा है, जो स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था, तभी कच्चे रास्ते में वह अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत में जा पलटा, जिसमे कुछ बच्चे मामूली घायल बताए गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है,
वही ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल वाहन के ड्राइवर कि लापरवाही के चलते वाहन पलटा है, यह भी बताया गया है कि उक्त छोटे से स्कूल वाहन में ओवर लोड बच्चों को बैठाया जाता है, क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठने के कारण वाहन कच्चे रास्ते में फंस जाते है और हादसे का शिकार हो जाते है, गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी बच्चे सेफ बताए गए है।