विद्यालय संचालक सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस कराना करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी - YES NEWS

विद्यालय संचालक सभी वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस कराना करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी

0Shares

भदोही 12 जुलाई 2024/

नितेश उपाध्याय, ब्यूरो चीफ

जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद में प्रेशर हॉर्न, हूटर,ब्लैक फिल्म स्लोगन लिखी गाड़ियां को अभियान चलाकर चालान किया जाए, साथ ही उपयुक्त सामग्री विक्रय दुकानों पर उपलब्ध एसेसरीज को भी जप्त करने संबंधी नोटिस दिया जाए। अधो मानक हेलमेट निर्माता एवं विक्रेता के विरुद्ध पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा निश्चित समय अंतराल पर कार्रवाई की जाए। साथ ही आईएसआई /बीआईएस मानक वाले हेलमेट क्रय करने, हेलमेट का सही प्रकार से प्रयोग हेतु आम जनमानस को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर रांग साइड ड्राइविंग रोकने हेतु संबंधित विभागों द्वारा मार्गो) स्थलों का चिंहाकन करते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई तथा ऐसे स्थान पर गलत मीडियन गैप का परीक्षण कराते हुए स्थाई रूप से सुधारात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे के उझं से लेकर बाबू सराय बॉर्डर तक कुल 33 अवैध कट का चिन्ह्यांकन करते हुए उन्हें बंद करने की कार्रवाई हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी को निर्देशित किया। टोल प्लाजा, रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से वाहन पार्किंग होने से दुर्घटना की स्थिति को रोकने हेतु एन एच के अधिकारियों को पार्किंग स्थान निर्धारित करने, पार्किंग साइंनेज लगाने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूली वाहनों ,एंबुलेंस, सरकारी विभागों में कार्यरत वाहनों की फिटनेस जांच की समीक्षा तथा उनके चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच तथा ड्राइविंग लाइसेंस का परीक्षण समयबद्ध तरीके से सूची तैयार कर किए जाने की निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों/ कॉलेज में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बिना हेलमेट, लाइसेंस के वाहन से स्कूल न जाए, इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकार व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों के खोलने एवं बंद होने के समय सघन चेकिंग अभियान चलाएं एवं अभिभावक/ शिक्षकों को इस हेतु जागरूक करें। जिलाधिकारी ने राज्य सड़क परिवहन निगम के एआरएम को निर्देशित किया कि जल्द ही ज्ञानपुर व भदोही में सरकारी बसों के संचालन को सुनिश्चित किया जाए। अनुबंधित बसों की फिटनेस, स्पीड लिमिट डिवाइस की जांच, बस चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण डंकन ड्राइविंग की जांच आदि समय-समय पर की जाए। शराब, मदिरा की दुकानों पर सड़क सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से डू नॉट मिक्स ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें वाहन नियंत्रित गति से चलाएं आदि जैसे होर्डिंग लगवाई जाए।

जनपद में विद्यालय को सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत करने हेतु एवं इसके उपबंध की जानकारी हेतु समस्त स्कूलों में एक नोडल शिक्षक नामित किया जाए तथा उसकी सूची संख्या सहित उपलब्ध कराई जाए‌। विद्यालय की बसों में पारदर्शी फर्स्ट एंड बॉक्स तथा 02 वीआईएस मार्क, 02 किलोग्राम की क्षमता वाले अग्निशमन यंत्र एक केबिन में तथा दूसरा पश्च आपात द्वार के निकट अवश्य लगे होने चाहिए। वाहन गति सीमा यंत्र से युक्त होगी तथा उसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक न होने पाए। विद्यालयों में ऑटो रिक्शा, मैजिक से बच्चे ना ढोए जाएं यदि विद्यालयों के बाहर ऑटो रिक्शा से बच्चे ले जाए जा रहे हैं तो विद्यालय प्रबंधन अपने परिवहन इंचार्ज/ कर्मचारी लगाकर उनके पंजीयन नंबर को नोट कर संबंधित विभाग को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालय जिनकी वाहन असंचालन की स्थिति में उनके प्रांगण में खड़े हैं, उनका फिटनेस समाप्त है परिवहन विभाग द्वारा ब्लैक लिस्ट हैं ऐसे विद्यालयों से इसका प्रमाण/ उद्घोषणा पत्र अवश्य ले लिया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह, एआरटीओ राम सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जैनु राम ,पुलिस क्षेत्राधिकार डॉ यूं पी सिंह, डीआईओएस, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, एसीएमओ ओपी शुक्ला,जिला सूचना अधिकारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पीसी उपाध्याय, पुनीत मेहरा अध्यक्ष विद्यालय संघ, देववंती पुंज कॉलेज प्रभारी, आदि संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *